मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; ग्रामीणों से भरा पिकअप पलटा, 15 घायल, 3 रेफर, विधायक ने लिया जायजा, भोंगर्या हाट देखने आ रहे ग्रामीणों के साथ हादसा।

सेंधवा। अंचल के ग्राम सुरानी के पास मंगलवार दोपहर में ग्रामीणों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के चाचरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 9 घायलों को सिविल अस्पताल सेंधवा रेफर किया गया है। वहीं तीन गंभीर को जिला अस्पताल भेजा गया। बता दे ग्राम किरचाली के ग्रामीण भोंगर्या हाट देखने आ रहे थे, इस दौरान दोपहर तीन बजे हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही चाचरिया भोंगर्या हाट में मौजूद विधायक मोंटू सोलंकी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों की जानकारी लेकर डॉक्टरों को इलाज के निर्देश दिए। वहीं चाचरिया चौकी प्रभारी आशीष शर्मा से घटना के संबध में जानकारी ली।
पिकअप में सवार ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग किरचाली से चाचरिया भोंगर्या हाट देखने आ रहे थे। इस दौरान सुरानी गांव के पास पिकअप वाहन असंतुलित होकर पलट गया। मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और निजी वाहन की मदद से घायलों को इलाज के लिए चाचरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए। जहां डॉक्टर प्रीतेश और डॉ नेहा डावर ने घायलों का उपचार कियज्ञं घायलों के हाथ पैर और सिर में चोट आई है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद 9 घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सेंधवा सिविल अस्पताल लाया गया। वहीं तीन गंभीर घायल सुभा, घिचिया और दखनिया को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी घायलों की स्थित सामान्य है।

WhatsApp Image 2024 03 16 at 20.07.31 246cb946

15 से अधिक लोग सवार थे-
ग्रामीणों के मुताबिक पिकअप वाहन में 15 से अधिक लोग सवार थे। सभी करचाली से चाचरिया भोंगर्या हाट देखने आ रहे थे। सुरानी गांव में अचानक से वाहन का संतुलन बिगड़ा और वाहन पलट गया।

ये लोग हुए घायल
हादसे में ललु बाई बलाई (25), घिचिया राजाराम(40), सानिबाई काला (40), घुच्या बुदा (35), फकीर दखन्या (25), सूबा वाहरिया(26), दखन टकला (35), सुनील लाकड्या (23), तुला लाकड्या (35), भंगी गंदराम (35), जगदीश रेवा (35), दिलीप भंगी(8), बवाई भाचरिया (25) सभी निवासी करचाली थाना सेंधवा ग्रामीण घायल हो गए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button