मुख्य खबरे

गोई नदी पर नकटीरानी में बनेगा पुल, डीपीआर के आदेश जारी हुए आदेश, ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री का किया स्वागत

सेंधवा।
अंचल के ग्राम नक्टीरानी में गोई नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर डीपीआर बनाने के आदेष जारी हुए है। बता दे गोई नदी पर नक्टीरानी में पुल बनने से झोपाली, पिसनावाल, मडगांव नकटीरानी गांव के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर कर पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य के निवासी पर पहुंचकर उनका स्वागत किया। ग्रामीणों की समस्या का निदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य का ग्रामीणों ने आभार भी जताया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि देवझिरी से नक्टीरानी तक रोड निर्माण भी किया जावेगा। जिसकी डीपीआर के आदेश पूर्व में होकर डीपीआर बन रही है। जिसमें सीमेंट कंक्रीट व डामर रोड बनाकर मुख्य सड़क से जोड़ा जावेगा। वहीं इस अवसर पर पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य ने कहा कि देवझिरी से लेकर पिसनावल तक बनी सड़क के बीच में नकटीरानी गांव के पास गोई नदी पर पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। शहर आने के लिए लोगों करीब 12 से 15 किमी का चक्कर लगाना पड़ता था। पुलिया निर्माण के लिए अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक चर्चा की। शहर के देवझिरी से लेकर गोई नदी तक मंडी निधि से सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन पुलिया निर्माण को लेकर मंडी निधि से कोई कार्य नहीं हो पा था।

IMG 20230323 WA0027

200 मीटर ब्रिज निर्माण होगा-
आर्य ने बताया कि अधिकारियों से चर्चा कर सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में ट्रांसफर करवाने की बात कही, जिससे पुलिया निर्माण हो सके। कार्रवाई पूरी होने के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य परम महाप्रबंधक इंदौर ने 200 मीटर ब्रिज निर्माण को लेकर डीपीआर बनाने के आदेश जारी किए हैं।

IMG 20230323 WA0024

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!