गुमडिया बुजुर्ग में भागवत कथा शुरू, किसी ने पहुंचाया जल तो किसी ने श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था की

सेंधवा। बडवानी जिले के निवाली अंचल के ग्राम गुमडिया बुजुर्ग गांव में शुक्रवार से भागवत् कथा वाचक पंडित कमल किशोर नागर द्वारा भागवत कथा प्रारंभ की गई। गुमडीया खुर्द मे नवनिर्मित श्रीराम-शबरी मंदीर से 101 आदिवासी कन्याओं की कलश यात्रा निकली। कलश यात्रा कथा स्थल गुमडीया बुजुर्ग पहुंची। कलश यात्रा मे आदिवासी समाजजन ढोल मांदल की थाप परंपरागत नृत्य करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा के कथा स्थल पहुंचनपे के बाद श्रीमद् भागवत् पुराण का मुख्य यजमान द्वारा पूजन किया गया। इसके बाद कथा का शुभारंभ हुआ। कथा श्रवण करने के लिए जिले के सेंधवा, पलसुद निवाली, मोयदा, दोंदवाडा, पानसेमल, महाराष्ट्र के शाहदा, नंदुरबार प्रकाशा तक से भक्त अपने साधनों से पहुंचे थे। कथा आयोजन को लेकर सेंधवा स्थित आकाश जल के संचालक राजू चौधरी व्दारा शुध्द ठंडा फिल्टर जल की व्यवस्था सात दिनों तक निशुल्क की गई है। शुक्रवार सुबह राजू चौधरी की मां और पिताजी द्वारा जल वाहन का पूजन कर वाहनों को रवाना किया गया।

इसी प्रकार सेंधवा की रघुवंश पब्लिक स्कूल द्वारा दो स्कूल बस की निशुल्क व्यवस्था श्रद्धालुओं के सेंधवा से कथा स्थल तक लाने ले जाने के लिए की गई है। निवाली से अक्षय वाजपेयी व्दारा दो छोटे स्कूल वाहन निशुल्क उपलब्ध कराये है। इसी प्रकार निवाली के मनोहर कुमावत ने भी अपना निजी वाहन उपलब्ध कराया है। इसी प्रकार 23 मई को भोजन प्रसादी का आयोजन स्वर्गीय शोभा बाई पति रामेश्वर वाणी, राजेश वाणी, संगीता वाणी, रिंकेश वाणी निवाली की ओर से किया गया। कथा के दौरान कथा वाचक श्री कमलकिशोर नागर जी के द्वारा कथा का वाचन किया गया।




