इंदौर

डॉ. दादू महाराज दुबई में करेंगे देवी अहिल्या गाथा का वर्णन

विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू जनजाति महासंघ

*डॉ. दादू महाराज दुबई में करेंगे देवी अहिल्या गाथा का वर्णन*

इंदौर। शनि साधक और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. दादू महाराज को दुबई में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर प्रवचन हेतु आमंत्रित किया गया है। वे 29 जुलाई को इंदौर से दुबई के लिए प्रस्थान करेंगे।

विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू जनजाति महासंघ के संरक्षक डॉ. दादू महाराज देशभर में देवी अहिल्या बाई होलकर के जीवन और आदर्शों को छोटी-छोटी प्रेरणादायक कथाओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाते आ रहे हैं। उनके प्रवचनों के वीडियो को सोशल मीडिया पर अपार सराहना मिली है, जिससे प्रभावित होकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर आमंत्रण प्राप्त हुआ।

दुबई में होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में डॉ. दादू महाराज देवी अहिल्या की न्यायप्रियता, प्रशासनिक क्षमता और जनसेवा के अविस्मरणीय योगदान पर प्रकाश डालेंगे। इस अवसर पर वे भारतीय संस्कृति और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक अहिल्या माता की गौरवगाथा को प्रस्तुत करेंगे साथ ही शनि देव के प्रति फैली अनेक भ्रांतियों का भी निराकरण करेंगे, दुबई में रह कर शनि देव का पूजन किस तरह किया जाए विषय पर प्रकाश डालेंगे । दुबई के काईट स्टार टूरिज्म द्वारा यह आयोजन किया जा रहा हैं।
उक्त जानकारी दादू महाराज संस्थान के श्रीराम मुंदड़ा द्वारा दी गई।

Show More

Related Articles

Back to top button