
खेतिया से राजेश नाहर।
पुलिस थाना खेतिया क्षेत्र के सिंगल फल्या ग्राम राखी खुर्द के निवासी दिनेश खन्ना का 5 वर्षीय पुत्र युवेश सोमवार 25 मार्च सुबह 10 बजे से लापता है। बच्चे के पिता दिनेश कांतिलाल खन्ना का कहना है कि मैं धावड़ी मेले में कुल्फी बेचने गया था। घर पर मेरी पत्नी व बच्चा था। मेरी पत्नी घर पर काम कर रही थी। उस दौरान बच्चा बाहर खेल रहा था। मैं वापस लौटा तो बच्चा नहीं दिखाई दिया। तब हमने उसकी खोज शुरू की। गांव में रिश्तेदारों के यहां वहां सब दूर तलाश की, लेकिन बेटे का कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस को हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस थाना खेतिया द्वारा गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर बच्चें की खोज प्रारंभ कर दी गई है। नगर निरीक्षक सुनीता मंडलोई अपनी टीम सहित समीपस्थ महारास्ट्र राज्य के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बच्चों के फोटो व जानकारी प्रेषित कर उसकी खोज में जुटी है। परिवार द्वारा किसी पर शंका नहीं जताई गई है। क्षेत्र में छोटे बच्चे के लापता होने का प्रकरण देखने में आया है। इस समय होली के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में रंग पंचमी तक विभिन्न स्थानों पर भगौरिया सांस्कृतिक मेलों का आयोजन रहता है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग आते हैं। जिस दिन बच्चा लापता हुआ उस दिन भी राखी खुर्द के समीप धावड़ी में मेला लगा था। धावड़ी महाराष्ट्र मध्य प्रदेश की सीमा पर बसा है।
बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर आयुष अलावा, थाना प्रभारी सुनिता मण्डलोई ने अपील की है कि बालक के सम्बंध में कोई भी जानकारी मिले तो पुलिस को अवश्य सूचित करें।