खेतिया; लोक सांस्कृति पर्व भगौरिया उत्साह से संपन्न,बड़ी संख्या में नागरिक हुए शामिल

खेतिया से राजेश नाहर
लोक संस्कृति के और उत्साह के पर्व भगोरिया पर खेतिया शहर में बड़ी संख्या में लोग इसमें हिस्सा लेने आए। परंपरागत भगोरिया से कुछ अलग ही खेतिया की परंपराएं रही जिसके चलते खेतिया शहर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र व अन्य ग्रामो के गांव के पटेल राजश्री वेशभूषा में अपने-अपने साथियों के साथ पुलिस थाना परिसर खेतिया पहुंच,, जहां पुलिस थाना परिसर में थाना प्रभारी सुनीता मण्डलोई व उनके स्टाफ ने उनका नारियल व तिलक कर अभिनंदन किया इसके बाद सभी पटेल एक साथ होकर शहर के नागरिकों का अभिनंदन स्वीकारते हुए गांधी चौक सुभाष चौक से होकर बैरियर चौराहे के पास बने बस स्टेशन तक पहुंचे वहीं उनके साथ आए साथी ढोल मंडल की थाप पर परंपरागत संस्कृति के रंग बिखरते हुए दिखाई दिए। एक साथ निकले पटेलों के समूह का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,, भाजपा व कांग्रेस पदाधिकारियों ने अलग अलग स्थानों पर पुष्पहार, शाल श्रीफल से से स्वागत अभिनन्दन किया।

बरसों बरस से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन अबकी बार फिर से हुआ जिसमें बाजार में हलचल काफी कम देखी गई वहीं चुनाव आचार संहिता के चलते दोनों ही राजनीतिक दलों के घोषित प्रत्याशी कांग्रेस के पोरलाल खरते व भाजपा के वर्तमान सांसद गजेंद्र सिंह पटेल भी भगोरिया में शामिल होने के लिये नही पहुंचे आचार संहिता के चलते विधायक श्याम बर्डे अपने साथियों सहित भगौरिया में शामिल हुए।
बड़वानी जिला प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत मतदान को लेकर चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों को लेकर बड़वानी जिला कलेक्टर डॉ राहुल फटिंगके मार्गदर्शन में तहसीलदार सुनील सिसोदिया, जनपद पंचायत पानसेमल CO महेश पाटीदार व मुख्य नप अधिकारी मोहन अलावा ने भगौरिया के दौरान ही स्वीप गतिविधियों का संचालन करते कर्मचारियों के साथ मतदान की अपील की तख्तियां लिये रैली के साथ शत प्रतिशत मतदान की अपील की, अन्य वर्षो की तुलना में आज का भगौरिया कुछ फीका सा रहा,बाजार में रौनक नहीं दिखाई थी
