बड़वानीमुख्य खबरे

खेतिया मे हुआ पुलिस जनसंवाद आयोजित

खेतिया से राजेश नाहर।
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपेक्ष्य में , पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना एवं पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन (इंदौर) श्री अनुराग के मार्गदर्शन में जिला बड़वानी में पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में पुलिस थाना खेतिया द्वारा मंडी प्रांगण में “पुलिस जनसंवाद” आयोजित हुआ।
जन संवाद के दौरान प्रभारी तहसीलदार श्री सुनील सिसोदिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष चेतन जैन,मंडल भाजपा अध्यक्ष कमलेश राजपूत, ग्राम राजस्व पटेल श्री सर्वेश्वर पटेल वरिष्ठ श्री श्याम हरसोला, कौशिक पटेल व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधि की उपस्थिति में आयोजित किया गया,।जिसमें थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, शहर के निजी चिकित्सक , अधिवक्ता, शिक्षाविद व व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि, जनसामान्य से जुडी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे
नगर निरीक्षक सुनीता मण्डलोई ने”पुलिस जनसंवाद” को लेकर भूमिका रखी व आमंत्रित गणमान्य नागरिकों से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव प्राप्त किये ।

IMG 20240303 WA0049


जनसंवाद के दौरान खेतिया थाना क्षेत्र महारास्ट्र की सीमा से लगे होने पर व्यापारिक दृष्टि से कपास,अनाज,सोना चांदी के व्यापार में हो रही दिक्कतें को लेकर चर्चा के साथ क्रय करने पर लिखित घोषणा पत्र लिए जाने का सुझाव आया,शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने, संकेतक लगाने के सुझाव दिए,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस का ख़ुफ़िया तंत्र सक्षम बनाने का साथ अंतर्राज्यीय पुलिस व्यवस्था का तालमेल बनाने हेतु व्यवस्था किये जाने,निजी चिकित्सको द्वारा दुर्घटना की स्थिति में प्रार्थमिक उपचार कर शासकीय अस्पताल भेजा जाता है किंतु कई बार दुर्घटनाग्रस्त व्यकि नही जाते इस सम्बंध में व्यवस्था देने का सुझाव दिया गया।वैवाहिक सम्बन्धों में भी अंतरराज्यीय पुलिस को मप्र पुलिस से तालमेल कर कारवाही करने का सुझाव दिया गया वही छोटे बच्चों के वाहन चलाने को रोकने,पुलिस जाँच कार्यो में सहयोग करने के संकल्प के साथ जनसंवाद सम्पन्न हुआ
। “पुलिस जनसंवाद” के माध्यम से समस्याओं तथा सुझाव संकलित कर कार्यवाही प्रस्तावित किये है।सभी की उपस्थिति के प्रति आभार प्रकट करते उप निरीक्षक कमल चौहान ने कहा कि प्राप्त सुझाव शिकायत पर कार्यवाही की जानकारी भी उपस्थित हुये नागरिकों को आगामी समय मे प्रसारित कर दी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन अशोक शिंदे ने किया।जनसंवाद के दौरान, खेतिया पुलिस के साथ बड़ी संख्या में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।

IMG 20240303 WA0050

थाना प्रभारी सुनीता मण्डलोई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!