बड़वानीमुख्य खबरे

खेतिया पुलिस द्वारा अवैध सट्टा संचालन के विरुद्ध कार्यवाही, नगदी सहित एक को पकडा

खेतिया से राजेश नाहर।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में थाना खेतिया पुलिस द्वारा सट्टे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। थाना खेतिया पुलिस ने खेतिया सेंधवा मार्ग पर अवैध रुप से सट्टा चलाने वालों पर दबिश देकर एक व्यक्ति को पकड़ा। जिनके कब्जे से नगदी रुपये व सट्टा लिखने की सामग्री जप्त की। खेतिया शहर में अवैध रूप से सट्टे चलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जिसके चलते खेतिया पुलिस ने यह कार्यवाही की।

WhatsApp Image 2024 04 12 at 19.14.29 a88e80e5 1


खेतिया थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता मण्डलोई ने बताया कि मुखबीर सूचना पर आरोपी महेन्द्र पिता चुडाममन मोरे 30 वर्ष निवासी मनिहार गली खेतिया को लोगों से रुपये की हार जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक लिखते पकडा। जिसके कब्जे से सट्टा अंक की लिखी पर्ची, एक पेन, एक कार्बन तथा 2 हजार 910 रुपये नगदी जब्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

खेतिया पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में निरीक्षक सुनीता मण्डलोई, उप निरीक्षक कमल चौहान, प्रधान आरक्षक प्रीति यादव, आरक्षक रेलम जमरा, आरक्षक लीलाशंकर पाटीदार, सैनिक उज्जवल गुप्ता का योगदान रहा। थाना प्रभारी नगर निरीक्षक सुनिता मण्डलोई ने बताया कि अवैध जुंआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!