बड़वानीमुख्य खबरे

खेतिया; तेंदुए व उसके शावक को किया रेस्क्यू

खेतिया से राजेश नाहर। खेतिया के निकट श्रीकृष्ण गौशाला, निसरपुर में कल दोपहर बछड़े का शिकार कर तेंदुए व उसका शावक कल दोपहर से ही वही बने गढ्ढे में बैठे रहे,,प्रशासन सूचना पर वहाँ पहुंचा, वन विभाग ने देर शाम पिंजरा भी लगाया किन्तु रात भर के इंतज़ार के बाद भी तेंदुआ को पकड़ा नही जा सका,आज सुबह वन विभाग के उच्च अधिकारी गौशाला पहुंचे,वस्तु स्थिति समझते हुए तेंदुए व उसके शावक को रेस्क्यू करने का निर्णय लिया,क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर को सूचना दी जिस पर रालामंडल व वनविभाग की टीम वहाँ पहुंची व वहां लगी भीड़ को दूर करते हुए,दोनों ही तेंदुओं का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया,,दोनों ही तेंदुओं को वन विभाग ने अपनी व चिकित्सक की निगरानी में वहाँ स रवाना कर दिया।तेंदुओं के सफलता पूर्वक रेस्क्यू किये जाने पर नागरिकों ने राहत की सांस ली

WhatsApp Image 2024 04 03 at 17.21.13 d6d73c0f

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button