बड़वानीमुख्य खबरे

खेतिया; इंटर स्टेट नाका, भमराटा पर चेकिंग के दौरान अवैध शराब जप्त, थाना खेतिया पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही


खेतिया से राजेश नाहर
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मध्देनजर आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में व अंतरराज्यीय बॉर्डर चेकिंग नाकों व अंतर जिला और थानों की सीमाओं पर चेकिंग पॉइंट लगाकर पुलिस टीमों द्वारा वाहनों की सघन तलाशी चेकिंग की जा रही हैl
बड़वानी पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खेतिया सुनिता मण्डलोई व थाना खेतिया के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अंतरराज्जीय नाका चेकिंग के दौरान भमराटा फाटे पर शंकर पिता वसराम जाधव जाति बंजारा उम्र 52 वर्ष निवासी मोरतलाई के कब्जे से प्लास्टिक की थैली में 18 क्वार्टर (प्रत्येक 180 एम.एल.) देशी प्लेन शराब किमती 1134 रुपये एवं 02 नग बियर लेमाउण्ड के डिब्बे (500 एम.एल.) शराब किमती 200 रुपये कुल किमती 1334 रुपये जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में निरी. सुनिता मण्डलोई, थाना प्रभारी खेतिया, म0 प्रआर. प्रीति यादव, सउनि संजय गुर्जर, व चालक आर. लीलाशंकर पाटीदार भी शामिल रहे।

WhatsApp Image 2024 03 31 at 09.53.52 7afd259a

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!