खरगोनमुख्य खबरे

खरगोन; बलवाड़ा के ग्वालू घाट पर चलती कार में लगी भीषण आग

खरगोन। दिनेश गीते। जिले के बलवाड़ा में मंगलवार शाम को ग्वालू घाट के पास चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। गुजरात निवासी चार यात्री कार से ओंकारेश्वर दर्शन कर सूरत जा रहे थे। इस दौरान हादसा हुआ। हालांकि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह जल गई।
सूरत निवासी रवि कालसरिया परिवार के सदस्यों के साथ ओंकारेश्वर दर्शन करने गए थे। वे दर्शन के बाद ओंकारेश्वर से सूरत जा रहे थे, तभी ग्वालु घाटडबल पुलिया के पास उनकी कार में धुआं निकलने लगा। कार चालक मयूर ने धुआं देख कार साइड से लगा दी, जिसके बाद सभी कार से बाहर आ गए। इसके बाद कार ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरी कार जल गई। उसमें बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। जलती कार को देख वाहनों की कतार लग गई। जानकारी लगने पर बलवाड़ा पुलिस पहुंची, तुरंत पानी का टैंकर बुलवा कर आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।

f1e79401 d055 4381 99ff 85300a6fdc01

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!