बड़वाह। निर्मल विद्यापीठ स्कूल में संपन्न हुआ साइंस एंड मैथ्स क्विज कांटेस्ट…बच्चों ने दिए जवाब….

कपिल वर्मा बड़वाह। शनिवार को कक्षा 6th से 9th के विद्यार्थियों के लिए 4 हाउस के मध्य साइंस और गणित विषय से संबंधित एक क्विज कांटेस्ट संपन्न हुआ। इस क्विज कांटेस्ट में चार राउंड रखे गए, जिसमें जनरल राउंड, रैपिड राउंड, बजर राउंड और ऑडियंस पोल को शामिल किया गया। इस कॉन्टेस्ट में बहुत ही रोचक तरीके से गणित और विज्ञान से संबंधित प्रश्न विद्यार्थियों से पूछा गया।
इस प्रतियोगिता में क्विज मास्टर्स के रूप में रीना यादव और जसविंदर सिंह भाटिया ने विभिन्न विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे और क्विज समाप्त होने के पश्चात बच्चों को रोचक जानकारियां दी और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस पूरे क्विज की रूपरेखा बनाने में वाइस प्रिंसिपल सिम्मी शेख, पंकज अतकरें, तरुण राठौर, पीयूष शुक्ला का विशेष योगदान रहा।
क्विज में निर्णायक के रूप में मोहम्मद अली और राजकुमार मीणा उपस्थित रहे। निर्मल विद्यापीठ के प्राचार्य आशीष झा ने कार्यक्रम के संबंध में पूरी जानकारी देते बताया कि निर्मल विद्यापीठ में समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सदैव कठिन विषयों के प्रति रोचकता बनाए रखना होता है ताकि उन्हें विषयों से संबंधित और नई-नई जानकारियां प्राप्त होती रहे।




