सीएम डॉ. मोहन यादव ने 89,710 विद्यार्थियों के खाते में 25 हजार रुपए की लैपटॉप की राशि ट्रांसफर की, कहा सदुपयोग करे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 89 हजार 710 विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप खरीदने के लिए 224 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की।
भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में 224 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों के खाते में लैपटॉप की राशि पहुंच रही है। बच्चे लैपटॉप का बिल अपने स्कूल तक पहुंचाना। ताकि राशि का सही उपयोग सुनिश्चित हो।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार और नवाचार कर रही है। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और डिजिटल युग में उन्हें सक्षम बनाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। बता दें कि इससे पहले 5 फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के 7,900 मेधावी विद्यार्थियों को निरूशुल्क ई-स्कूटी प्रदान की गई थी।




