
खरगोन से रवि परमार। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के पश्चात आज 04 अक्टूबर को जिले पुनरीक्षित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवराज सिंह वर्मा ने आज दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को राजनीतिक दलों प्रतिनिधियों की बैठक में पुनरीक्षण के बाद जिले में मतदाताओं की संख्या के बारे में जानकारी प्रदान की। बैठक में निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभावार मतदाता सूची की सीडी प्रदान की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेएस बघेल, एसडीएम श्री भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर श्री अगासिया और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
