खरगोन; जनजातीय छात्रावास के बच्चों को हॉस्टल अधीक्षक ने मुर्गा बनाकर पीटा, निलंबित

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक होस्टल अधीक्षक द्वारा छात्रों को मुर्गा बना कर पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के मंडलेश्वर स्थित उत्कृष्ट जनजातीय छात्रावास का एक वीडियो गुरुवार को जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें कई छात्रों को मुर्गा बनाया गया है। उन्हें होस्टल अधीक्षक कड़वा सांवले चप्पलनुमा किसी चीज से मारते और डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कई महीने पुराना है, हालांकि अधीक्षक सांवले अब भी वहीं पदस्थ थे। इधर, मामला सामने आते ही बच्चों को मुर्गा बनाकर मारपीट करने वाले इस हॉस्टल अधीक्षक को जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त ने निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
छात्रों के मुताबिक अधीक्षक नशे में थे
इस पूरे मामले की जांच के लिए गुरुवार को हॉस्टल पहुंचे महात्मा गांधी बालक हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य जितेंद्र सोनी ने बताया कि वायरल हो रहा यह वीडियो करीब 1.11 मिनट का है, जो मार्च-अप्रैल 2023 का है। इसमें हॉस्टल के विद्यार्थियों की किसी शरारत के चलते छात्रावास अधीक्षक सांवले उन्हें मुर्गा बनाकर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में विद्यार्थियों के भी बयान लिए गए, जिसमें उन्होंने बताया कि पिटाई के दौरान छात्रावास अधीक्षक शराब के नशे में थे और उस दौरान उन्होंने अपशब्द भी कहे थे। डेढ़ वर्ष पुराने इस वीडियो के अब इतने समय बाद वायरल होने के पीछे छात्रावास अधीक्षक सांवले की अपने किसी अधीनस्थ के साथ हुई खींचतान की बात भी सामने आई है।