धारमालवा-निमाड़मुख्य खबरे

खनिज विभाग ने 12 वहानों पर की कार्रवाई थाने के करवाए खड़े।

धार। आशीष यादव। जिले में खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए 12 से अधिक डंपर ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से अवैध परिवहन उत्खनन भंडारण की कार्रवाई करते हुए उनको संबंधित थानों में खड़ा करवाया गया है। कार्रवाई हुए 12 वाहनो को जप्त कर पुलिस थाना मनावर में 02 ट्रेक्टर-ट्राली एवं 01 डम्पर, पुलिस थाना धामनोद में 03 डम्पर एवं 01 ट्रेक्टर-ट्राली, पुलिस थाना सागोर में 01 डम्पर, पुलिस चौकी संजय जलाशय पीथमपुर में 03 डम्पर तथा 01 ट्रेक्टर-ट्राली पुलिस थानों में खड़ा करवाया गया।

टीम बनाकर की कार्रवाई
खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन को लेकर टीम बनाई गई जिसमें कलेक्टर के निर्देश प्रियंक मिश्रा निर्देशानुसार खनि अधिकारी जे. एस. भिडे के नेतृत्व में सहायक खनि अधिकारी जगनसिंह भिण्डे, खनि निरीक्षक संदेश पिपलोदिया, खनि निरीक्षक रमेश सोलंकी द्वारा खनिज टीम मनावर, संजय जलाशय, धामनोद, बाकानेर क्षेत्र से खनिज रेत, मुरम, गिटटी का अवैध परिवहन  उत्खनन पर 
कार्रवाई की।

जिलेभर में कार्रवाई की जा रही
वहीं अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग द्वारा राजस्व वृद्धि करने के लिए जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हर रोज अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है वह कार्रवाई के साथ ही प्रकरण दर्ज कर दंड भरवारा जा रहा है। वही खैरोद से पिछले दिनों भी तीन पोकलेन मशीन जप्त की गई है जैसे जिसको लेकर कार्रवाई चल रही है मैं लाखों रुपए का दंड विभाग को प्राप्त होगा

50713ca8 ab6c 4e77 b05c e89c504f5bbb

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button