खंडवामुख्य खबरे

खंडवा में तांत्रिक से नहीं हुई पैसों की बारिश, पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या

पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया मामला

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। जिले में अंधविश्वास के चक्कर में दो युवकों ने एक कथित तांत्रिक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने महज 24 घंटे में इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना रविवार सुबह की है, जब बड़गांव गुर्जर जामली फाटे के पास एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली। थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतक के सिर पर पत्थर से बुरी तरह वार किया गया था।

जांच में मृतक की पहचान रामचंद्र पिता रघुनाथ पटेल (46), निवासी ग्राम सराय, थाना पिपलोद के रूप में हुई। रामचंद्र खुद को तांत्रिक बताता था और झाड़-फूंक का काम करता था।

अंधविश्वास से हत्या तक:
एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक रामचंद्र ने आरोपियों को तंत्रक्रिया से पैसों की बारिश और लकवाग्रस्त पिता को ठीक करने का झांसा दिया था। इस विश्वास में आरोपियों ने उसे कई बार रुपये, एक बकरा और शराब भी दी थी, लेकिन जब वादा पूरा नहीं हुआ, तो दोनों ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई।

आरोपी कैलाश भास्कर (33), निवासी पाडल्या और आदित्य दांगोडे (27), निवासी जावर ने रामचंद्र को बुलाया, उसके साथ शराब पी, और सुनसान स्थान पर ले जाकर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी।

IMG 20250616 193014
Oplus_0

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में शुरू में दोनों ने मना किया, लेकिन बाद में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर हत्या की बात स्वीकार कर ली।

कोतवाली पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर अंधे कत्ल को महज 24 घंटे में सुलझा लिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button