खंडवामुख्य खबरे

खंडवा; पार्षदों की अनुशंसा पर बिना भेदभाव के प्रत्येक वार्ड में लाखों रुपए के किया जा रहे हैं विकास कार्य- महापौर अमृता यादव

पार्षद एवं क्षेत्र वासियों की उपस्थिति में 57 लाख रुपए अधिक के विकास कार्यों का महापौर ने किया भूमि पूजन।

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। शहर के प्रत्येक वार्डों में करोड़ रुपए की लागत से विकास एवं निर्माण कार्य पार्षदों की अनुशंसा एवं महापौर अमृता अमर यादव के निर्देश पर किये जा रहे हैं। बिना भेदभाव के समस्त वार्डों में लाखों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं और कई कार्याें का भूमि पूजन कार्यक्रम चल रहा है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि रविवार को महापौर अमृता अमर यादव एवं परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा के साथ ही वार्ड पार्षद के द्वारा पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ कई विकास कार्यों के भूमि पूजन किए गए। रंजीत वार्ड में पार्षद वेद प्रकाश मालाकार की अनुशंसा पर 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। वहीं सुरजकुंड वार्ड के टैगोर पार्क में पार्षद संतोष सारवान के अनुशंसा पर शहर के सुंदर शहर के सुंदर टैगोर पार्क में 15 लख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक एवं अंबेडकर वार्ड में पार्षद मीना ओम सिलावट की अनुशंसा पर क्रॉसिंग, नाली एवं सीसी रोड के साथ ही विशाल नगर बगीचे में बाउंड्री वॉल हेतु 25 लाख रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन महापौर अमृता अमर यादव द्वारा किया गया।

2e1d133d 940a 42bc bcdd 8ea6a84a6507

विकास की प्रक्रिया बिना भेदभाव चलेगी
कार्यक्रमों में भूमि पूजन के अवसर पर महापौर अमृता अमर यादव ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया हैं हमारा प्रयास है कि हमारा शहर विकसित हो इस हेतु पार्षदों की अनुशंसा पर वार्डों में विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां देश को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव प्रदेश को विकास के माध्यम से विकसित कर रहे हैं। वहीं जिला मुख्यालय खंडवा को हम पार्षदों के साथ मिलकर विकसित कर रहे हैं। झूठे वादे हम नहीं करते जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। महापौर अमृता यादव ने कहा कि महिला पुरुष में समानता लाने के लिए लगातार हमारी सरकार महिलाओं के लिए कार्य कर रही है, 50 प्रतिषत आरक्षण की भागीदारी से महिलाओं को भी कार्य करने का मौका मिल रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सभी बेटियों को निशुल्क शिक्षा के माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है। गरीब कन्याओं के विवाह में प्रदेश की सरकार सहयोग प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा आवास योजना के माध्यम से प्रत्येक गरीब को मकान बनवा कर दिए जा रहे है। शहर में पेयजल के संकट को दूर करने के लिए अमृत योजना अंतर्गत नई पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है। नई टंकियां का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। आने वाले कुछ समय में हम सभी को जल की आपूर्ति करने में सक्षम होंगे।

e7bc027a ce81 4947 a7d0 ce6d3e9c041d

यह रहे मौजूद
रविवार को आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में महापौर अमृता अमर यादव, परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य सोमनाथ काले, प्रवक्ता सुनील जैन, आशीष राजपूत, प्रवीण पांडे,वार्ड पार्षद वेद प्रकाश माली,संतोष सारवान, मीना ओम सिलावट, सुनील जायसवाल, प्रेम गोयल, ओम सिलावट, आयुक्त प्रियंका राजावत पटेल कार्यपाली ने एंट्री राधेश्याम उपाध्याय, अंकित पवार, सहायक यंत्री राकेश कलम, सोनू यादव, अश्विन साहू,राकेश राजपूत, मनोज वैष्णव सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ काले ने किया। आभार वार्ड पार्षदों द्वारा माना गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!