खंडवामुख्य खबरे

खंडवा; दीपावली की चार दिनों की छुट्टी के बाद मंडी मे बंपर आवक, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर फसल की नीलामी का किया गया शुभारंभ

खंडवा( मुश्ताक मंसूरी)। इन दिनों किसानों की फसल सोयाबीन, मक्का,गेहूं, कपास वह अन्य फसल पक कर तैयार है, रविवार रात्रि में ही अन्नदाता किसान अपनी फसल को ट्रैक्टरों में व अन्य साधनों से मंडी में लेकर पहुंच गए थे। खंडवा अनाज मंडी में सोमवार को काफी आवक थी। सोमवार को दीपावली की छुट्टियों के पश्चात किसान अपनी फसल बेचने मंडी में पहुंचे थे। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि सोमवार को मंडी प्रशासन द्वारा शुभ मुहूर्त में माँ लक्ष्मी जी के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम मे जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर अनूप कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में नई अनाज मंडी पहुंचे, निमाड मालवा की पहचान सर पर टोपी लगाकर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एवं मंडी सचिव ओ.पी खेड़े ने महालक्ष्मी जी का पूजन एवं दीप प्रज्वलितकर किसानो की फसल की नीलामी की शुरुआत की। इस अवसर पर कलेक्टर एवं मंडी सचिव का क्रेता-विक्रेता संघ, अनाज एवं दलहन के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सचिव अतुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रदेश की मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार द्वारा किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ किसानों को प्राप्त हो रहा है महत्वपूर्ण रूप से किसान जब अपनी फसल मंडी में लाता है और तुरंत बिकने और तोल होने के पश्चात उसे हाथों- हाथों हाथ व्यापारी द्वारा भुगतान किए जाने की व्यवस्था की गई है,जिससे किसान खुश है, पहले अनाज तुलने के बाद कई दिनों तक भुगतान नहीं हो पता था जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था,

अब नई व्यवस्था के हिसाब से व्यापारियों द्वारा किसानों का माल तुलने के बाद तुरंत भुगतान किया जा रहा है, स्वागत पश्चात मंगल मुहुर्त में अनाज नीलाम कलेक्टर महोदय की उपस्थिति में संपन्न हुआ, सोमवार को शुभ मुहूर्त में कृषक रामदास निवासी मोरदड़ का 10 क्विंटल सोयाबीन भाव 5111 रूपये व्यापारी फर्म मित्तल सोया प्रोटीन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा क्रय किया गया एवं कृषक भुवानसिंह निवासी बेड़ियांव का 22 क्विंटल मक्का भाव 2251 रूपये व्यापारी फर्म गर्व ट्रेडर्स द्वारा क्रय किया गया, एवं किसानों को तत्काल भुगतान किया गया कार्यक्रम में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एवं मंडी सचिव श्री खेड़े द्वारा शुभ मुहूर्त में कृषक बंधुओं, व्यापारी बंधुओं को दीपावली हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई, क्रेता- विक्रेता संघ द्वारा मंडी सचिव ओ. पी खेड़े के कुशल नेतृत्व एवं मंडी संचालन हेतु स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

06d78b34 f66c 4610 ad3a dbe35f438ebe


अंत में कृषक बंधु, व्यापारी बंधु, हम्माल- तुलावटी बंधु एवं मंडी कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामना के साथ स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी। मंडी सचिव श्री खेड़े के कुशल प्रबंधन एवं पूरी टीम, किसान बंधु, व्यापारीगण, हम्माल तुलावटी के आपसी तालमेल से खंडवा मंडी में कुछ अपवाद को छोड़कर विवाद की स्थिति नहीं होती।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!