रंगारंग फाग महोत्सव में राधाकृष्ण संग खेली फूलों की होली
अग्रसेन माधवी सोशल गु्रप के आयोजन में पहुंचे सैकड़ों बंधु

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट।
अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप का रंगारंग फाग महोत्सव रविवार को एयरपोर्ट स्थित बाबाश्री रिसोर्ट में सासंद शंकर लालवानी, पूर्व विधायक सुर्दशन गुप्ता, समाजसेवी जगदीश बाबाश्री, प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, गोविंद सिंघल, संतोष गोयल के आतिथ्य में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर नितिन अग्रवाल, राजेंद्र समाधान, नवीन बागड़ी, अरूण आष्टावाले, अजय आलुवाले, प्रमोद बिंदल, सतीश गुप्ता, अखिलेश गोयल, अरविंद अग्रवाल, पार्षद मृदुल अग्रवाल, सीता गोयल, पुष्पा गुप्ता, मीना अग्रवाल, पुष्पा ऐरन, सुनीता अग्रवाल, सुनीता बंसल, अनीता गुप्ता सहित विभिन्न अग्रवाल संगठनो के पदाधिकारियों ने अतिथि के रूप में शामिल होकर समाजबंधुओं को बधाईयां दी।
ग्रुप की संस्थापक राधा राजेंद्र अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सबका अभिनंदन किया। भजन गायिका पूजा पालीवाल ने होली के मनोहारी गीतो पर तम्बोला खिलाया। राधाकृष्ण के साथ फूलों की होली के साथ महोत्सव का समापन हुआ।