
कारोबारी संस्थाएं भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे आएं – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सराफा विद्या निकेतन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर प्रकाशित पत्रिका “स्वर्ण कलश” का लोकार्पण करते हुए पदाधिकारियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
इंदौर। इंदौर में व्यापारिक संगठनों ने शिक्षा के क्षेत्र में भी अनेक गौरवशाली कीर्तिमान बनाए हैं। सराफा विद्या निकेतन जैसी शिक्षण संस्था के 50 वर्ष पूरे होना एक यशस्वी उपलब्धि है। मुझे प्रसन्नता हो रही है कि सराफा विद्या निकेतन का स्वर्ण जयंती समारोह हो रहा है। समाज एवं कारोबार से जुड़ी संस्थाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है, तभी हम प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक ऊँचाइयों पर पहुंचा सकेंगे।
राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को अपने इंदौर प्रवास के दौरान सराफा विद्या निकेतन एमओजी लाइन्स, नालंदा परिसर एवं गुमास्ता नगर की संयुक्त विद्यालयीन पत्रिका “स्वर्ण कलश” के लोकार्पण समारोह में उक्त प्रेरक बातें कही और इंदौर चांदी सोना जवाहरात तौल कांटा पारमार्थिक ट्रस्ट, एवं सराफा विद्या निकेतन के अध्यक्ष महेंद्र पाटीदार, सचिव अजय नीमा, कोषाध्यक्ष सतीश नीमा, इंदौर चांदी सोना जवाहरात व्यापारी एसो के अध्यक्ष हुकम सोनी, मंत्री बंसत सोनी, ट्रस्टी सुशील गुप्ता, सराफा विद्या निकेतन के मंत्री प्रमोद नागर, प्रबंध समिति के संयोजक गोपाल नीमा, राजेश कोठाना एवं संदीप महाजन, अशोक शर्मा, प्राचार्य आलोक दवे, श्रीमती सरिता शर्मा एवं श्रीमती अंकिता मिश्रा आदि को विद्यालय के सफल संचालन और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। इसके पूर्व विद्यालय के 50वें वार्षिक महोत्सव एवं स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ आर.आर. केट इंदौर की डायरेक्टर डॉ. अल्पना राजन एवं एसजीएसआईटीएस के डायरेक्टर डॉ. नितेश पुरोहित के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अतिथियों का परिचय श्रीमती संध्या तेलंग, श्रीमती निधि प्रजापति ने दिया। विद्यार्थी प्रतिनिधि माही जैन, अमृता शर्मा एवं मानस सोनी ने भी अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य द्वय आलोक दवे एवं सरिता शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस मौके पर विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में प्रावीण्यता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं माही विशाल जैन, अमृता राजेश शर्मा एवं मानस नवीन सोनी को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान श्रीमती मंजुला ठाकुर, ममता लाहोटी, शिवानी त्रिपाठी, सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी सम्मान पुरुषोत्तम पुरी, कमल नागर एवं नवीन शर्मा को दिए गए। राजेंद्र कुमार जैन, प्रवीण त्रिपाठी एवं श्रीमती कमला नरिया का सेवानिवृत्त होने पर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा संजोयी गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी सराहा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शिव वंदना, विट्ठल नृत्य, नरसिंह अवतार, वेस्टर्न डांस, बचपन से पचपन, कत्थक नृत्य, धुनुची, महारास एवं लिटिल बॉलीवुड रॉक स्टार जैसी प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही। विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ एवं वार्ड 69 की पार्षद श्रीमती मीता रामबाबू राठौर ने अतिथि के रूप में विद्यालय की गतिविधियों की खुलेमन से सराहना की। संचालन डॉ. दिव्या शर्मा, श्रीमती सुनयना शर्मा, श्रीमती प्रदक्षिणा पाण्डेय ने किया एवं आभार माना योगेश केशरवानी एवं श्रीमती रमा तिवारी ने।



