खंडवामुख्य खबरे

खंडवा; आधे अधूरे भवन का सांसद विधायक से करवा दिया लोकार्पण,डेढ़ महीने बीतने पर भी शुरू नहीं हो सका टप्पा तहसील कार्यालय

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी ) नवीन टप्पा तहसील कार्यालय भवन सिंगोट में बनकर तैयार तो हो गया लेकिन उसमे मेन गेट और बाउंड्री वॉल पर प्लास्टर के साथ-साथ रंग पुताई होने की वजह से संचालित नहीं हो पा रहा है साथ ही उसमें अभी भी गेट एवं सुरक्षा के कोई व्यवस्थित इंतजाम नहीं है।

9 सितम्बर को सांसद और विधायक ने कर दिया लोकार्पण
पंधाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगोट में नवीन टप्पा तहसील कार्यालय स्वीकृत हुआ था ,जो कि वर्तमान में भवन निर्माण हो चुका है,, जिसका लोकार्पण सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पंधाना विधायक छाया मोरे ने 9 सितम्बर को कर दिया लेकिन उसमें मेन गेट, बाउंड्री वॉल का प्लास्टर उसकी पुताई,अभी भी बाकी है।। जिसकी वजह से भवन में तहसील कार्यालय का कार्य अभी बंद है। स्थानीय नेताओं द्वारा आनन फानन में उसका उद्घाटन तो कर दिया, लेकिन मूलभूत सेवाओं के लिए वह आज भी भवन इंतजार कर रहा है। निकट भविष्य में जल्द ही उक्त भवन में कार्यालय स्थानांतरित होना है, न्यायाललीन कार्य किया जाना असंभव है, भवन में मेन गेट कनेक्शन स्थापित किए जाने संबंधित आवश्यक कार्रवाई पूर्ण हो ,जिसके लिए,जिला कलेक्टर को भी अवगत कराया गया है।

c53c05f1 13c4 4d97 bf69 c4f39f180008 scaled

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!