
मंदसौर.
मध्यप्रदेश के मंदसौर में लूट के आरोपियों ने कोतवाली थानाप्रभारी पर हमले की घटना का मामला आया। घटना के सम्बन्ध में लुटेरों के एक साथी को टीआई अमित सोनी ने दबोच लिया था तब ही लुटेरों ने टीआई पर हमला कर दिया। हमले में घायल टीआई अमित सोनी को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के अस्पताल रेफर किया गया है.
लुटेरे हमलावरों के तार उदयपुर की मैवाती गैंग से जुड़े बताए जा रहे है. पुलिस अधिकारियों की माने तो मंदसौर के दलोदा में मालवा आयरन ट्रेडर्स नामक दुकान में दो लाख रुपए की लूट हुई थी, इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में जुटी रही, पुलिस को खबर मिली कि लुटेरो गरोठ के गंगासा गांव में है, जिसपर कोतवाली टीआई अमित सोनी व गरोठ टीआई अपनी टीम के साथ दबिश दी, तभी एक लुटेरा सामने आ गया, िजसे अमित सोनी ने पकड़ लिया, टीआई की गिरफ्त में आते ही लुटेरे ने शोर मचाया तो उसके साथी आ गए, जिन्होने टीआई श्री सोनी पर हमला कर दिया, हमले में टीआई के पेट में चोट आई, इस बीच लुटेरे भाग निकले, पुलिस कर्मियों ने अमित सोनी को घायल हालत में तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया, घटना के बाद पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए और सघन सर्चिंग अभियान चलाते हुए गंगासा व संजीत के 8 से 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लुटेरों के तार उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर छोटा मेवाती गैंग से जुड़े है.