खंडवामुख्य खबरे

खंडवा। गोपाष्टमी पर गौशाला में हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन, महापौर- विधायक ने गौ माता का पूजन कर गो ग्रास खिलाया

1100 दीपों से गौमाता, भारत माता, छप्पन भोग व गोवर्धन पर्वत की हुई महाआरती

खंडवा। प्रदेश की एकमात्र श्रीगणेश गौशाला में गौपाष्टमी के दिन आयोजित कार्यक्रमों से गौशाला परिसर ने गोकुल का रूप ले लिया। गोपाष्टमी सुबह भगवान श्री कृष्ण के साथ गोमाता का पूजन, गोग्रास मुख्य अतिथि महापोर अमृता अमर यादव के साथ ही विधायक कंचन मुकेश तनवे, पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, मदन भाउ के सानिध्य में प्रारंभ हुआ हुआ। गौशाला समिति के सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं शहर के श्रद्धालुओं ने भी पहुंचकर गौमाता का पूजन कर गौग्रास खिलाकर आरती की। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रदेश स्तर की बड़ी गणेश गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गौमाता के पूजन के साथ अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर पुण्य प्राप्त किया। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर दीप प्रज्जवलित किया एवं गौमाता का पूजन कर गौग्रास खिलाया।

मातृशक्ति ने 1100 दीपों से की आरती-
शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व मातृशक्ति ने 1100 दीपों से गौमाता, भारत माता, गोवर्धन पर्व व छप्पन भोग की महाआरती की। महापोर अमृता यादव ने ने कहा कि गौमाता के पूजन से सभी देवी-देवताओं का पूजन हो जाता है। गौशाला में सैकड़ों गायों की रक्षा एवं सुरक्षा समिति द्वारा की जा रही यह एक पुण्य कार्य है, गौ माता को पालना एक पुण्य कार्य माना गया है मैं भी घर में गौ माता के सिवा कर रही हूं आप सभी संकल्प लेकर एक-एक गए घर में रखकर अवश्य पाले, विधायक कंचन तनवे ने कहा कि गौ माता में देवी देवताओं का वास होता है गौ माता की यदि हमने पूजा कर ली तो यह माना जाता है कि हमने सभी देवी देवता का पूजन कर लिया, अपनी गायों को सड़क पर ना छोड़ते हुए अपने घर में ही उसकी सेवा करें। गोपाष्टमी के दिन ही भगवान बालकृष्ण गोपाल यशोदा माता के कहने पर पहली बार गौ माता को गो ग्रास के लिए लिए जंगल ले गए थे। गौशाला अध्यक्ष राकेश बंसल सचिव रामचंद्र मौर्य ने जानकारी देते हुए कहा कि गौमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास है और प्रत्येक व्यक्ति ने गौमाता की पूजा करनी चाहिए। प्रदेश स्तर की इस गौशाला में गौमाता की सेवा के साथ मानव सेवा एवं पक्षी सेवा भी वर्षाे से की जा रही है और यह गौशाला निरंतर प्रगति के पथ अग्रसर है। समिति एवं शहर के गणमान्य गौभक्तों के सहयोग से गौशाला की पंद्रह एकड़ भूमि एक और गौशाला का निर्माण करोड़ों रूपए की लागत से किया जाना है जहां भी गौमाताओं की सेवा होगी। इस कार्य में अपना यथा सहयोग प्रदान करें।

90be8652 5364 47c6 9b17 f667bd8e3bf9

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया अतिथियों ने भी गणेश गौशाला के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि लगभग 400 गायों की सेवा एक कठिन कार्य होता है लेकिन समिति इसे वर्षाे से संचालित कर रही है। इस अवसर पर गौशाला में कार्य कर रहे 16 पुरूष एवं महिला कर्मचारियों को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया एवं उन्हें गृहस्थी का सामान भेंट किया गया।

यह रहे मौजूद-
गोपाष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में गणेश गौशाला में गौ पूजन के अवसर पर महापौर अमृता यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, मदनभाऊ ठाकरे, सुनील बंसल,गौशाला अध्यक्ष राकेश बंसल, सचिव रामचंद्र मौर्य, , भूपेन्द्रसिंह चौहान, आशीष चटकेले, सुनिल जैन, पंडित चंद्रशेखर शर्मा, उमेश डोरवाल,जिग्नेश पटेल, राजेंद्र अग्रवाल, ओम दशोरे, महेन्द्र शर्मा, पंकज अग्रवाल, राकेश मालवीया, भारत पटेल निहारिका बंसल, चारुलता यादव, भावना बिल्लौरे,सविता महोदय,पार्षद रानीवर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर गौ माता का पूजन किया, कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्रसिंह चौहान ने किया एवं आभार आशीष चटकेले ने माना।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!