खंडवामुख्य खबरे

ऑटो पार्ट्स की दुकान मे लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

खंडवा! मुश्ताक मंसूरी!खंडवा जिले के पीपलोद थाना क्षेत्र के खिड़गांव गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे हुई।

दुकान के मालिक मुकेश उर्फ पप्पू ने बताया कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। खिड़गांव बस स्टैंड पर स्थित इस दुकान में आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड व डायल 100 को बुलाया। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान, एक ग्राहक की बाइक और ऑटो पार्ट्स पूरी तरह जल चुके थे।

मुकेश ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले बैंक से लोन लेकर यह दुकान शुरू की थी, लेकिन अब इस घटना के बाद उनका पूरा व्यवसाय बर्बाद हो गया है। उनकी स्थिति दोबारा सामान लाने की नहीं है और उन्होंने प्रशासन से मदद की अपील की है ताकि वे अपने रोजगार को फिर से शुरू कर सकें।

ede44e47 3d48 4d01 b39f 8016750e3537

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!