खरगोनमुख्य खबरे

कैलाश कर्मा ने बड़वाह नगर पालिका के सीएमओ के रूप में कार्यभार संभाला

बड़वाह से विशाल कुमरावत की रिपोर्ट।
विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। हाल ही में बड़वाह नगर पालिका सीएमओ कुशल सिंह डोडवे का स्थानांतरण हुआ था।जिसके बाद नपा में सीएमओ का पद रिक्त था।लेकिन अब कैलाश कर्मा ने बड़वाह नगर पालिका के सीएमओ के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।59 वर्षीय सीएमओ कर्मा मूलतः धामनोद के रहने वाले है।इसके पहले वे अशोकनगर जिले के ईसागढ़ के सीएमओ के रूप में पदस्थ थे।बुधवार को सीएमओ मिडियाकर्मियों से मुखातिब हुए।जिसमे उन्होंने कहा की वे सभी के सहयोग के साथ नगर पालिका के विकास कार्यों के साथ, स्वच्छता सर्वेक्षण में नपा को अव्वल लाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।नगर के सभी ऐसे कार्य जो लंबित है या कछुआ चाल से चल थे है उन्हे गति दी जाएगी।

IMG 20230921 WA0104

इसके साथ ही जल आवर्धन,सिवरेज पाइप लाईन के कारण जगहदृजगह हो रही खुदाई के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़को से आमजनता को हो रही परेशानी को दूर करेंगे।सीएमओ ने बताया की एमजी रोड पर भी चल रहे नाली निर्माण कार्य का मुआयना मंगलवार को नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के साथ किया था।सामने त्यौहार भी है।ऐसे में कार्य शीघ्रता से हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button