
बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने सोमवार को प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल की निधि से जिले के 6 ग्राम क्रमशः गुड़ी, लिंबी, रोसर, पोखल्या, चिकलकुआंवाड़ी, देवगढ़ में ग्रामीणो की सुविधा के लिये पानी के टेंकर दिये है।