धर्म-ज्योतिषमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

मां वाग्देवी सरस्वती का पूजन कर स्वदेशी मेले का शुभारंभ हुआ। 85 दुकानों पर होगा स्वदेशी उत्पादों का विक्रय, प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

पीएम मोदी जी भी स्वदेशी को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयत्न कर रहे - विक्रम वर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री

स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी उद्योग और स्वदेशी सामग्री के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा – नीना वर्मा विधायक धार

धार – संघ के पंच परिवर्तन के विचार के आधार पर स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी मेले के माध्यम से स्वदेशी उद्योगों एवं संस्कृति के विकास के लिए जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए धार नगर में रतन बिज़नस हब पुराना डिपो परिसर में स्वदेशी मेले का आयोजन 10 से 16 जनवरी तक किया जा रहा है। मेले माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं लघु भारत की एक झलक दिखने का प्रयत्न किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 01 11 at 19.42.47 46376b54

ऐसे स्वदेशी मेले का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा और धार की लोकप्रिय विधायक नीना वर्मा, अखिल भारतीय सह समन्वयक स्वालंबी भारत अभियान जितेंद्र गुप्त व क्षेत्रीय संयोजक स्वदेशी जागरण मंच सुधीर दाते ने मां वाग्देवी का पूजन कर किया। इस अवसर पर अरविंद चौधरी, समंदर सिंह पटेल, राकेश राजपुरोहित, योगेश अग्रवाल, दीपक बिड़कर, कालीचरण सोनवानिया, मिलन पाल, ममता जोशी, धर्मेन्द्र जोशी , डॉ विशाल पुरोहित मंचासिन थे। आभार मेला सह संयोजक दीपक बिड़कर ने माना ।

इस अवसर पर विधायक नीना वर्मा ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच इस तरह के स्वदेशी मेलों के माध्यम से स्वदेशी उद्योग और स्वदेशी सामग्री के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मेले में लोगों को भारत और भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। यहां पर लोग परिवार के साथ आएंगे और स्थानीय व बाहर से आए दुकानदारों से स्वदेशी सामग्री खरीदेंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए भी यहां पर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध है । उन्होंने नगर के लोगों से अपील की है कि चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और उसका बहिष्कार भी करें।

पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने भी नगर के लोगों से कहा कि इस मेले में आकर स्वदेशी सामग्री खरीदें। इससे हमारा देश और हमारी संस्कृति मजबूत होगी। ऐसे स्वदेशी मेले के माध्यम से यूवाओ को स्वरोजगार की प्रेरणा मिलती है । मुझे याद हे कि माननीय अटल बिहारी वाजपाई जी ने स्वदेशी मेले की शुरुवात की थी हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्वदेशी को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयत्न कर रहे है । और आज उन्हीं की दूरदृष्टी का परिणाम हे कि हमारा देश कर क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हो गया है।

WhatsApp Image 2025 01 11 at 19.42.47 254278d5

अखिल भारतीय सह समन्वयक स्वालंबी भारत अभियान जितेंद्र गुप्त और क्षेत्रीय संयोजक स्वदेशी जागरण मंच सुधीर दाते ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित ही यह मेला पंच परिवर्तन में आधार पर स्वदेशी, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक शिष्टाचार और पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगा है। स्वदेशी मेले में प्रथम दी सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कत्थक नृत्यांगना रागिनी मक्कड़ ने भी नृत्य की प्रस्तुति दी। और भारतीय संस्कृति को संस्कृति मंच पर जीवित करने का प्रयत्न किया इसके साथ ही मेले में खरीदारी के लिए भी लोग पहुंचने लगे हैं। स्वदेशी मेले में स्वदेशी उत्पाद की 85 दुकानें लगाई गई हैं। साथ ही बच्चों के लिए झूला चकरी और मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी स्वदेशी मेला मीडिया प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button