
बड़वानी; मध्यप्रदेश शासन की निःशुल्क साईकिल वितरण योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पीएमश्री शासकीय बालक उमावि क्रमांक-2, बड़वानी में 53 पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, राज्यसभा सांसद मध्यप्रदेश एवं श्री बलवंत सिंह पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत बड़वानी, श्री अमित शर्मा, जिलाध्यक्ष भा.ज.यु.मो. बड़वानी एवं श्री भूपेन्द्र गोयल, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि उपस्थित हुऐ।
डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, राज्यसभा सांसद मध्यप्रदेश एवं श्री बलवंत सिंह पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत बड़वानी के द्वारा पीएमश्री संस्था के 53 पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क साईकिल वितरित की गई। इस अवसर पर सांसद महोदय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय के द्वारा विद्यार्थियों को बधाई देकर राज्य शासन की विभिन्न छात्र जन-हितैषी एवं कल्याणकारी योजनाओं से विद्यार्थियों को अवगत करवाकर मन लगाकर पढ़ने एवं उच्चतम अंक अर्जित कर पीएमश्री विद्यालय एवं जिलें का नाम रोशन करने हेतु कहां गया। संस्था प्राचार्य श्रीमती करूणा बैस ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व, पर्यावरण सुरक्षा एवं एक पेड़ मॉके नाम के अंतर्गत रोपे गऐ पौधों को वृक्ष बनाने हेतु संकल्प लिऐ जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री चन्द्रशेखर चटर्जी, उमाशि ने किया एवं आभार श्रीमती आराधना श्रीवास्तव, व्याख्याता, श्री संतोष शिन्दे, उमाशि सहित समस्त पीएमश्री स्टॉफ ने आभार माना।



