
सेंधवा।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार सेंधवा विधानसभा के मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी एव ंबीएलए का प्रशिक्षण शिविर पुराने एबी रोड स्थित शांति पेलेस होटल में आयोजित किया। जिला प्रवक्ता रवि अर्से ने बताया शिविर में सेंधवा विधानसभा के 31 मंडल अध्यक्ष और 165 सेक्टर प्रभारी को भोपाल के प्रशिक्षक संजय कामलेकर द्वारा 3 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मंडल अध्यक्षों और सेक्टर प्रभारियो को बूथ संबंधित बरीकिया बताई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक ग्यारसीलाल रावत ने की। मुख्य अतिथि संजय कामले और विशेष अतिथि सुभद्रा परमार व आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शांताराम खर्ते थे। प्रदेश से पधारे संजय कामले ने संगठन एवं निर्वाचन को लेकर चुनाव जितने हेतु बुथ लेवल पर सतर्कता तथा बूथ को जितने के बिच में मिलने वाली चुनोतियों का सामना कैसे करे विस्तार से बताया। विधायक ग्यारसीलाल रावत द्वारा कार्यकर्ताओं को बहुत विस्तार से कार्यक्रम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सरपंच अटल बिहारी, चतर सिंह, पूर्व सरपंच रामदास बर्डे, संजय गिरी, विधायक प्रतिनिधि प्रशांत सेन, वरिष्ठ नेता इशरत पठान, धनोरा के वेरसिंह राठौड़, रूपेश जैन, इदरीश सामरी, इकबाल शाह, इलमुद्दीन मंसूरी, कयूम पेंटर, निजाम भाई, भगवान निरगुडे सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत सेन एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र गाडवे ने किया।
