मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा नगर में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

सेंधवा। नगर में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अंर्तगत श्री श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वाधान में सुबह 9: 00 बजे विशाल और भव्य शोभा यात्रा भगवान महावीर का फोटो रथ पर रख कर निकली। शोभायात्रा झांकी मार्ग होते हुए महाराज गली स्थित जैन स्थानक पधारी। जहां पर वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के संरक्षक बी.एल. जैन एवं डॉ किंशुक लालका ने समाजजनों को संबोधित करते हुए एकजुट होकर भगवान महावीर के बताये मार्ग पर चलने का आग्रह किया। इसके बाद शोभायात्रा मंदिर जी में समाप्त हुई ।
शोभायात्रा में श्री सकल जैन समाज के सभी सदस्य उपस्थित हुए ।
उक्त शोभायात्रा में तीनो समाज के अध्यक्ष श्री अशोक सकलेचा , श्री अशोक पाटनी , श्री गिरीश लालका द्वारा समाज के लोगो को भगवान के जन्म कल्याणक की बधाई दी गई ।
दोपहर 12 बजे श्री सकल जैन संघ द्वारा स्वामी वात्सल्य भोजन का आयोजन किया गया ।
रात्रि 9.00 बजे जैन मंदिर जी मै भक्ती भावना का आयोजन किया गया ।

IMG 20240421 WA0058

शोभायात्रा के दौरान मोतीबाग चौराहे पर सभी समाजजनों को लोकतंत्र के महापर्व में 100% मतदान करने का निवेदन किया गया। साथ ही जगह जगह पर समाजजनों द्वारा छाछ, आइस्क्रीम एवं कोल्डड्रिंक का वितरण किया गया। स्वच्छता बनाये रखने के लिए कचरा डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित किया गया।
दो दिन पहले नवकार महिला मंडल द्वारा बच्चों और महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए। जिसमे की सभी ने बड़ चढ़ कर भाग लिया गया छोटे बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य और नाटक की प्रस्तुति दी गई। साथ ही महिलाओ द्वारा भी भगवान महावीर स्वामी के चारो कल्याणक पर सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार श्री चिमनलाल दामजी भाई मोमाया की और से दिए गए।
मंडल अध्य्क्ष श्रीमती लीना जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया ।

IMG 20240421 WA0060

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button