बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

कलेक्टर ने किया सेंधवा का भ्रमण, निर्माणाधीन सीवरेज प्रोजेक्ट एवं स्कूलों का किया निरीक्षण

सेंधवा। रमन बोरखड़े। कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने शुक्रवार सेंधवा भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बड़गांव स्थित सामुदायिक पोषण उद्यान में मियांवाकी पौधारोपण, खेत तालाब निर्माण कार्य एवं शासकीय गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने स्व-सहायता समूह द्वारा विकासखंड स्तर पर की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्हें क्षेत्र के अनुरूप प्लान बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित भी किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों जैसे आय सृजन, कौशल विकास एवं कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों के संबंध में भी चर्चा की।
इसके पश्चात सेंधवा में एमपीयूडीसी द्वारा निर्माणाधीन सेंधवा सीवरेज प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। यह प्रोजेक्ट एमपीयूडीसी द्वारा 80.99 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है जिसे सितंबर 2025 तक पूर्ण करना है । जिसके अंतर्गत सीवरेज नेटवर्क, मेनहोल, हाउस सर्विस चेंबर, इंटरनल प्रॉपर्टी कनेक्शन, रोड रेस्टोरेशन, एसटीपी, एमपीएस एवं आईपीएस कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को संपूर्ण कार्य समय अवधि में एवं गुणवत्तापूर्ण करने हेतु निर्देशित किया साथ ही रोड रेस्टोरेशन का काम भी आमजनों की सुविधा को देखते हुए गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
f358a5ee 092c 48c9 891e 7ff62aa18f10

कलेक्टर ने किया एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल जामली का निरीक्षण
विकासखण्ड सेंधवा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जामली का निरीक्ष्ज्ञण किया। इस दौरान उन्होने संस्था की बायोलॉली लेब, केमेस्ट्री लेब, जियोग्राफी लेब, स्मार्ट क्लास, लायब्रेरी, बालक-बालिका छात्रावास, मेस सहित आडिटोरियम का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं उनके दैनिक दिनचर्या के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान संस्था में बच्चों को शासन द्वारा दी जा रही उच्च स्तरीय सुविधाओं की प्रशंसा भी की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों से चर्चाकर उनकी दैनिक दिनचर्या, हास्टल में दी जा रही सुविधाओं एवं मिलने वाले भोजन तथा मैनू के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। वही संस्था में वाटर शेड प्रोजेक्ट एवं पौधारोपण के बारे में भी जानकारी लेकर कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
96f0beff 26ee 482a b24b 2a633a795cf5

निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल के कार्याे को देखा
सेध्ंावा के दौरे के दौरान कलेक्टर ने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल सेंधवा का निरीक्षण किया। इस दौरान मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के एजीएम श्री रविन्द्र अवास्या ने बताया कि स्कूल 29.83 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन है तथा उक्त कार्य को 30 अप्रैल 2025 तक पूर्ण करना प्रस्तावित है। इस पर कलेक्टर ने उन्हे निर्देशित किया कि भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त हो साथ ही समय सीमा में बनाया जाये। जिससे कि विद्यार्थियों को आगामी शैक्षणिक सत्र में अध्ययन की सुविधा मिल सके।
74fa30bd 74d9 455c 9903 09274401639a

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button