MP NEWS भानपुरा में मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सड़कों पर पानी, घरों में घुसा सैलाब

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा क्षेत्र में मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। 8 घंटे में 215 मिमी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया, कई गांवों का संपर्क टूट गया और कई घरों में पानी घुस गया।
मंदसौर जिले के भानपुरा क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 2 बजे से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी। मात्र 8 घंटे में 215 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। भानपुरा तहसील के ग्राम गोविंदपुरा और भीमपुरा का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है।
रामपुरा गेट और अस्पताल मैदान में जलभराव
नगर में रामपुरा गेट के आसपास और शासकीय अस्पताल के मैदान में भी पानी भर गया है। घरों में पानी घुसने से लोगों के गेहूं, अनाज समेत घरेलू सामान को भारी नुकसान हुआ है। भानपुरा तहसील के ग्राम ओसरना में भी पानी घरों में घुस गया है।
भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। छोटा-बड़ा महादेव के झरने पूरे वेग से बह रहे हैं। भानपुरा क्षेत्र में सड़कें पूरी तरह पानी में डूबी हैं, जिससे आवागमन ठप हो गया है।
एक्सप्रेस वे पर भी जलभराव
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के इंटर-एग्जिट गेट नीमथुर के चारों ओर पानी भर गया है। वहां भी सड़कें जलमग्न हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।
भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और राहत कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं।