
बडवानी। सत्याग्रह लाइव। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी शहर के कनिष्ठ यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार 19 जुलाई को समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 11 केवी बड़गांव रोड़ फीडर पर वीसीबी इंस्टालेशन का कार्य किया जावेगा। जिसके कारण बड़वानी शहर के आकाश नगर, डीआरपी लाईन, अमन नगर, मयूर विहार कालोनी, मीराधाम कालोनी, कन्या शिक्षा परिसर, गुरूशिवम कालोनी, भगवान नगर, बड़गांव कन्या छात्रावास सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत सप्लाय बंद रहेगी।