
बड़वानी। राजपुर क्षेत्र के ग्राम लिम्बई में बुधवार रात एक बार फिर तेंदुए की दहशत देखने को मिली। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ गाँव में घुस आया और बकरी का शिकार कर लिया। घटना को ग्रामीणों ने अपनी आँखों से देखा, जिसके बाद पूरे गाँव में भय का माहौल है।
गौरतलब है कि इसी तेंदुए ने कुछ दिन पहले लोटनदेव क्षेत्र में 8 वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसकी जान ले ली थी। अब लिम्बई में फिर से उसकी मौजूदगी से लोगों में खौफ बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ अक्सर रात के समय गाँव और खेतों के आसपास मंडराता है, जिससे बच्चों और पशुओं की सुरक्षा पर संकट बना हुआ है।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरों की संख्या और गश्त बढ़ाई जा रही है। फिलहाल गाँव में गहरी दहशत का माहौल है और लोग रात में घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं




