बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, कहा- किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाए

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने शनिवार को जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के सख्त निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि सी एम हेल्पलाइन शिकायत, नाबालिग बच्चियों के अपहण के मामलों की समीक्षा, अवैध गौवंश पर अंकुश, अवैध मादक पदार्थ, आर्म्स के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, डीजे पर प्रतिबंध संबंधी निर्देशों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही पुलिस अधीक्षक बड़वानी ने जिले में डीजे संचालन पर प्रतिबंध लगाने एवं वाहन चोरी की रिकवरी व गिरफ्तारी, स्थाई, फरारी वारंटो की तामिली हेतु सख्त निर्देश दिए।

मिशन मोड पर लंम्बित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायत, महिला संबंधित अपराध, बच्चों पर घटित पास्को एक्ट के अपराध, वाहन चौरी, नकबजनी, अवैध हथियार, चिन्हित प्रकरणों की शिर्ष वार विस्तृत समीक्षा की गई जिसमें अपराध वार थाना प्रभारियों को विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए जप्ती माल, अपराधियों की गिरफ्तारी, चालान आदि का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि प्रभावी गश्त हेतु अधिक से अधिक बल लगाया जाये। सम्पत्ति संबंधित अपराधियों की नियमित चेकिंग, चोरी नकबजनी, लूट , डकैती आदि अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया। हवालात चेकिंग व गौवंश के प्रावधानों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। अवैध गतिविधियों जैसे दृ अवैध शराब, सट्टा दृ जुआ, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एंव जीरो टॉरलेंस की नीति अपनाने हेतु निर्देशित किया प्रतिदिन रेंडमली वाहन चेकिंग की जाए, जगह बदल-बदल कर वाहन चेंकिंग की जाये। वाहन चेकिंग के दौरान बेरीगेट, जिगजेग टाईप में गला कर चेकिंग करे।

984d9891 04b1 4ff0 8caa d71e914f45a3

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने को कहा एवं साथ ही आदतन अपराधियों को ऑपरेशन पवित्र के तहत आगामी दिनों मे शांति बनाए रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बाउण्ड ओवर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में सतत भ्रमण व जनता से प्रभावी संवाद करने व प्रत्येक कार्यक्रम के आयोजक से लगातार संपर्क में रहने, डीजे पर प्रतिबंध से संबंधी शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन, रात्रि गश्त को मुश्तैदी से करने एवं समस्त धार्मिक स्थलों को प्रतिदिन चेक करने के निर्देश दिए। इसके साथ दैनिक पुलिसिंग के संबंध में आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही, न्यायालय में विचाराधीन चिन्हित अपराध एवं आर्म्स एक्ट के अपराधों की निरंतर मॉनिटरिंग, फरार वारंटियो के जमानतदारों की जमानत जप्त करने संबंधी निर्देश भी दिए गए।

d15b9bff 8266 47b8 9077 a53afb025fdf

साइबर अपराध और महिला अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु समय-समय पर जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाएगा। इन अभियानों का उद्देश्य लोगों को इन अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करना है।

इसके अतिरिक्त जिले के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई। जन संवाद कार्यक्रमों से जनहित के विभिन्न मुद्दों का समाधान करने में मदद मिलेगी और पुलिस व जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा।

प्रति माह कि भाँति सर्वश्रेष्ठ थाना पुरस्कार में माह अक्टूबर 2024 के लिए थाना पाटी थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री रोहित पाटीदार व समस्त थाना स्टाफ को पुरस्कार किया गया स

इसी प्रकार ऑपरेशन त्रिनेत्रम अभियान में जन सहयोग से 23 सी सी टी व्ही कैमरे कस्बा चचरिया में स्थापित कराए गए जिससे कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था पर पेनी नजर रखने में सहयोग संभव हो सकेगा अभियान में सतत प्रयत्नशील रहकर सी सी टी व्ही कैमरे स्थापित करवाकर सहायक उप निरीक्षक संजय शर्मा चौकी प्रभारी चाचारिया, थाना सेंधवा ग्रामीण को माह अक्टूबर 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी के पुरस्कार से पुरस्कार किया गया है स

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

4ebce240 daef 4eb7 90d1 6feea5eb45b3

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button