.
इंदौर

जनता के बीच पहुंचे विधायक मधु वर्मा

वार्ड 79 में जनसंवाद, स्थानीय मुद्दों पर जनप्रतिनिधि हुए गंभीर*

.

*जनता के बीच पहुंचे विधायक मधु वर्मा, मौके पर सुनीं समस्याएं, समाधान का दिया भरोसा वार्ड 79 में जनसंवाद, स्थानीय मुद्दों पर जनप्रतिनिधि हुए गंभीर*

Indore  – वार्ड क्रमांक 79, ज़ोन 21 अंतर्गत सहकार नगर, आनंद फार्म एवं केट चौराहे क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक मधु वर्मा क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

स्थानीय नागरिकों ने सड़क, साफ़-सफाई, जल निकासी, पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक मधु वर्मा ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की बात कही और कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है।

वार्ड अध्यक्ष  मनोहर व्यास एवं क्षेत्रीय पार्षद संजय वर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

विधायक के आगमन से क्षेत्र में सकारात्मक माहौल देखने को मिला। जनता ने जनप्रतिनिधियों द्वारा मौके पर पहुंचकर समस्याएं सुनने की पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही समस्याओं का समाधान होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!