विविध

इंदौर में ‘केयर संगम’ की शुरुआत, 10 किमी से दूर के निवासियों को मिलेगी यह सुविधा

नियमित स्वास्थ्य जांच, वेलनेस सत्र, निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा और आपातकालीन हेल्पलाइन जैसी सुविधाएं उपलब्ध; कार्ड की वैधता 31 दिसंबर 2026 तक

इंदौर में ‘केयर संगम’ की शुरुआत, 10 किमी से दूर के निवासियों को मिलेगी यह सुविधा

नियमित स्वास्थ्य जांच, वेलनेस सत्र, निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा और आपातकालीन हेल्पलाइन जैसी सुविधाएं उपलब्ध; कार्ड की वैधता 31 दिसंबर 2026 तक

इंदौर, । इंदौर के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से केयर सीएचएल हॉस्पिटल्स ने ‘केयर संगम’ नामक सामुदायिक स्वास्थ्य पहल की शुरुआत की है। यह पहल विशेष रूप से अस्पताल से 10 किलोमीटर दूर रहने वाले निवासियों के लिए तैयार की गई है, ताकि उन्हें जांचों, स्वस्थ रहने की जागरूकता और इमरजेंसी चिकित्सा सहायता एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जा सके।

 

‘केयर संगम’ के तहत निवासियों को नियमित स्वास्थ्य जांच और वेलनेस स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस पहल के अंतर्गत ओपीडी और आईपीडी सेवाओं में प्राथमिकता सहायता, निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता सत्र (निर्धारित समय अनुसार), सीमित दूरी और चुनिंदा केस में निःशुल्क एम्बुलेंस पिकअप सेवा और 24 घंटे सक्रिय आपातकालीन हेल्पलाइन (0731-4774444) जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, मासिक स्वास्थ्य वार्ताएं, व्यक्तिगत तिमाही स्वास्थ्य कैलेंडर और स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

 

सदस्यता के अंतर्गत निवासियों को डॉक्टर कंसल्टेशन, हेल्थ चेक पैकेज, इन-हाउस जांच और फार्मेसी सेवाओं पर निर्धारित प्रतिशत में छूट मिलेगी। इन-पेशेंट (IPD) भर्ती पर भी सीमित रियायतें उपलब्ध होंगी, हालांकि यह छूट दवाओं, कंज्यूमेबल्स और इंप्लांट्स पर लागू नहीं होगी। सभी छूटें 31 दिसंबर 2026 तक मान्य रहेंगी और एक समय में केवल एक ऑफर का ही लाभ लिया जा सकेगा।

 

केयर सीएचएल हॉस्पिटल के सीओओ श्री मनीष गुप्ता ने कहा, “केयर संगम का मुख्य उद्देश्य केवल उपचार तक सीमित नहीं है। यह पहल स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने, निवारक उपायों को प्रोत्साहित करने और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम चाहते हैं कि लोग समय पर स्वास्थ्य जांच करवाएं और रोग-निवारक जीवनशैली अपनाएं, जिससे गंभीर बीमारियों की संभावना कम हो सके।”

 

निवासी ‘केयर संगम’ कार्ड अस्पताल के बिलिंग डेस्क, हेल्प डेस्क या निर्धारित केयर संगम हेल्थ कैंप्स से प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड के माध्यम से उन्हें कार्यक्रम से जुड़ी सभी सुविधाएं और प्राथमिकता सेवाएं उपलब्ध होंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!