बड़वानीमुख्य खबरे
ईकेवायसी व आधार अपडेशन की राशि लेने वाले पर एफआईआर के निर्देश, सचिव निलबित
जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर की कार्रवाई

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जगदीश कुमार गोमे द्वारा ग्राम पंचायत रेहगुन में लाडली बहना योजना के ऑनलाइन कार्य का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उनके संज्ञान में आया कि ग्राम पंचायत भवन के पास सुनील डावर के द्वारा आधार अपडेशन कार्य हेतु प्रति हितग्राही 100 रुपये तथा ईकेवाईसी कार्य हेतु 30 रुपये लिए जा रहे है। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव द्वारा लाडली बहना योजना की लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड भी संबंधित को दिया जाना पाया गया।
इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़वानी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वानी को संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश दिये तथा सचिव को निलंबित करने के आदेश दिये गये।