मध्यप्रदेशमुख्य खबरे

आपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह द्वारा की गई अनर्गल टिप्पणी देशद्रोही की श्रेणी में आता

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी

आपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह द्वारा की गई अनर्गल टिप्पणी देशद्रोही की श्रेणी में आता

इंदौर। आपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह द्वारा की गई अनर्गल टिप्पणी देशद्रोही की श्रेणी में आता है अगर आम आदमी इस तरह की टिप्प्णी करता तो सरकार व पुलिस देशद्रोही की धारा लगाकर जेल में डाल देते थाना पंढरीनाथ पर विजय शाह पर देशद्रोही का मुकदमा दर्ज करने को लेकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई प्रकरण दर्ज कर शीघ्र गिरफ्‌तार किये जाने की मांग मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया जाये।

-इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह यादव के नेतृत्व में बाजा पंढरीनाथ पहुंचकर पंढरीनाथ थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों के समक्ष पहुंचकर जहां ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशीजी पर मंत्री श्री विजय शाहजी ने जिस तरह की अनर्गल टिप्पणी की है और देश की सेना का अपमान किया है यो देशद्रोही की श्रेणी में आता है इस संबंध में मंत्री श्री विजय शाह पर देशद्रोही का मुकदमा दर्ज करने को लेकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।

लिखित दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि, प्रदेश के जनजाति कार्य मंत्री श्री विजय शाहजी ने ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी पर अनर्गल टिप्पणी की और सेना का अपमान किया यह बयान उन्होने इंदौर जिले के महू विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित एक सभा में कहा कि, जिन लोगों ने बेटियों का सिंदूर उजाडा था प्रधानमंत्री मोदीजी ने उन्ही की बहन भेजकर उनकी हालत खराब कर दी इस तरह श्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के धर्म की ओर इशारा करते हुये उन्हें पाकिस्तानियों की बहन बता दिया जो कि, देश की सेना का अपमान तो है ही वही मध्य प्रदेश की बेटी एवं देश की गौरव कर्नल सोफिया पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मंत्री श्री विजय शाह ने उनके एवं देश के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की है जो कि देश की सेना का अपमान कर देशद्रोही की श्रेणी में आता है। क्या इस अमर्यादा मंत्री को जो कि पूर्व में महिलाओं के खिलाफ व्यक्तिगत छिटाकशी अश्लील टिप्पणियां कर चुके है मंत्री विजय शाहजी द्वारा माफी मांगे जाने से गुनाह माफ नहीं किया जा सकता है कोई व्यक्ति अगर हत्या कर देता है और वह माफी मांग ले तो क्या हत्या से दोषमुक्त कर दिया जाता है अगर इस तरह की टिप्पणी आम जनता या अन्य नागरिक ने कर दी होती तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी सरकार और प्रशासन क्या हालत कर जेल में डाल देते। ऐसे मंत्री भारतीय जनता पार्टी पुनः मंत्री बनाकर प्रदेश व देश को यह दिखाना चाहती है कि पार्टी में जो महिलाओं के खिलाफ बयान देते है उसे पदोन्न्ती कर उच्च पद पर विराजित किया जायेगा यह भारतीय जनता पार्टी का चाल, चरित्र व चेहरा आम जनता के सामने उजागर हो गया है।

वही थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री मोहन यादवजी को दिया गया जिसमें मांग की गई है कि ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले एवं सेना का अपमान करने वाले प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह को तत्काल मंत्री मंडल से हटाया जाये व जो लिखित रिपोर्ट थाने पर देशद्रोही एवं सेना के अपमान की दर्ज कराई है उसमें शीघ्र ही प्रकरण दर्ज कर उन्हे गिरफ्‌तार किया जायें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश पुरी दानिश खान पुखराज राठौर जीतू घोरगावकर संतोष सोनाने मिथुन यादव अलीम शेख जीतू मालवीय कालू रत्नाकर हेमंत आहूजा चंदन सोनकिया सफदर नकवी सावन सिलावट संतोष सिंह रोशन सिंह रविकांत सैनी नितीश भारद्वाज यशपाल गहलोत राजू पाल लक्ष्मण खत्री पप्पू यादव जितेंद्र पाटिल आदि उपस्थित।

कार्यक्रम में ज्ञापन का वचन ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज राठौर ने किया संचालन जीतू घोड़गावकर करने किया अंत में आभार दानिश खान ने माना।

 

Show More

Related Articles

Back to top button