मुख्य खबरेसेंधवा

आमजन के लिए सेंधवा नपा का 103 करोड़ का राहत का बजट, शहरवासियों पर कोई नया कर नही, ना ही किसी टैक्स में कोई बढ़ोतरी, नपाध्यक्ष ने कहा सेंधवा को बनाएंगे धूल मुक्त शहर

-भवानी चौक पर लगेगी शिवाजी की प्रतिमा, एक देश-एक चुनाव का प्रस्ताव भी मंजूर

सेंधवा। रमन बोरखड़े। नगर पालिका की शनिवार को साधारण सभा की बैठक नपा सभागृह में हुई। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 103 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया। नगर पालिका ने शहर के लोगों पर न तो कोई नया टैक्स लगाया है और न ही मौजूदा टैक्स में बढ़ोतरी की है। नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा कि सब कुछ सही समय पर होकर यदि हमें समय पर अनुदान प्राप्त होता है तो हम नगर को धूल मुक्त नगर बना देंगे। नगर के सौंदर्य करण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।
अध्यक्ष बसंती बाई यादव की सहमति से 6 अन्य विषय पर भी चर्चा की गई। जिसमें मुक्तिधाम के सामने बच्चों के मुक्तिधाम का विस्तार करने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में कुल 9 विषयों पर चर्चा की गई। भवानी चौराहे का जीर्णाेद्धार कर वहां घोड़े पर बैठे शिवाजी की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। एक देश-एक चुनाव का प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसे राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। शहर में एक चौराहे का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाएगा। गुरुद्वारा जाने वाले चौराहे का नाम गुरुनानक चौराहा रखने का निर्णय लिया गया। दशहरा मैदान पर वॉकिंग ट्रैक बनाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिली।
बैठक में सभी पार्षद, सांसद प्रतिनिधि अरुण चौधरी, विधायक प्रतिनिधि प्रिंस शर्मा, सीएमओ मधु चौधरी, लेखपाल दयानंद पाटीदार, उपयंत्री सचिन अलूने, विशाल जोशी और अमित जाधव मौजूद रहे।

e2627468 f1df 4ad0 b2ad 0fda363821c6

कांग्रेस पार्षदों ने दिया ज्ञापन
नगर पालिका परिषद की बैठक के बाद कांग्रेस पार्षदों ने इनकम टैक्स ऑफिस के सामने स्थित चौराहे का नाम पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नाम पर किया जाकर वहां पर उनकी प्रतिमा लगाने एक आवेदन नपा अध्यक्ष और सीएमओ को सौंपा। नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ ने आश्वस्त किया कि आवेदन पर शीघ्र विचार कर इस चौराहे या अन्य किसी चौराहे का नाम अब्दुल कलाम के नाम पर और उनकी प्रतिमा की स्थापना किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

a8d3601c 9ee1 40ec af77 2822d8f7113f

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button