बड़वानीमुख्य खबरे

आत्मिक शांति और जीवन में खुशी लाना ही व्यक्ति का असली उद्देश्य- एसपी डावर

बड़वानी पुलिस द्वारा संचालित दिशा लर्निंग सेंटर में हार्टफुलनेस ध्यान शिविर का प्रथम दिवस सफल आयोजन

बड़वानी। रमन बोरखड़े। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार, बड़वानी पुलिस द्वारा मंगलवार को हार्टफुलनेस शिविर का सफल आयोजन किया गया। हार्टफुलनेस ध्यान शिविर पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के नेतृत्व में बड़वानी पुलिस द्वारा संचालित दिशा लर्निंग सेंटर पर 11 से 13 मार्च 2025 तक जारी रहेगा। यह शिविर पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के लिए तनावमुक्त जीवन, मानसिक शांति और कार्य में एकाग्रता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
शिविर के पहले दिन, हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षक श्री अखिलेश पाटीदार ने ध्यान के लाभ और इसके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने इस मौके पर कहा, ष्’आत्मिक शांति और जीवन में खुशी लाना ही व्यक्ति का असली उद्देश्य है। ध्यान केवल मानसिक शांति का साधन नहीं है, बल्कि यह शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यधिक लाभकारी है। इसे हमें अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए, ताकि हम जीवन में तनावमुक्त और संतुलित रह सकें।

100 से अधिक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी हुए शामिल-

इसके साथ ही बच्चों को खेल में रुचि रखने के बारे में भी बताया गया, कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास में किस प्रकार सहायक है। यह शिविर पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के लिए आयोजित किया जा रहा है, ताकि वे कार्य में एकाग्रता और पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रख सकें। पहले दिन के सत्र में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य प्रशिक्षित हुए।
9a47ebfb 6ae8 4132 ab0e 2763c0215c83

यह रहे मौजूद- कार्यक्रम के दौरान डीएसपी महिला सुरक्षा श्री महेश सुनैया, डीएसपी अजाक श्री जितेन्द्रसिंह भास्कर, एसडीओपी श्री दिनेश सिंह चौहान, हार्टफुलनेस संस्था के श्री अखिलेश पाटीदार, रक्षित निरीक्षक श्री चेतनसिंह बघेल, सुबेदार उषा सिसोदिया, सुबेदार अल्का वास्केल और बड़वानी जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सहित पुलिस परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button