मुख्य खबरेसेंधवा

आकाशीय बिजली गिरने से किसान का मकान राख, दो भैंस और एक पाड़ा झुलसे; पांच लाख से ज्यादा का नुकसान

आकाशीय बिजली ने छीना सबकुछ: किसान का घर खाक, पशु झुलसे, फसल राख

सेंधवा के भूरी किराड़ी गांव में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। किसान दादी पिता आपसिंग के कच्चे मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से पूरा मकान आग की चपेट में आ गया और जलकर खाक हो गया। मकान के भीतर बंधे दो भैंस और एक पाड़ा बुरी तरह झुलस गए। हादसे में किसान के बेटे मंशाराम को भी चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी भरकर आग बुझाई और आग को फैलने से रोका। लेकिन तब तक मकान में रखी मूंग और बाजरे की फसल भी जलकर नष्ट हो चुकी थी।

d3b8a872 4f19 451c ab5a 7957fb25c01c

घटनास्थल पर पहुंची राजस्व टीम

हादसे की जानकारी मिलते ही पटवारी मूलचंद डुडवे और सचिव नंदलाल ठाकरे ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया। बताया गया कि 30×70 आकार के आधे पक्के मकान में आग लगने से गेहूं का चारा, मूंग, बाजरा समेत अन्य सामग्री भी नष्ट हो गई। दो दुधारू भैंस और एक पाड़ा झुलस गए। अनुमानित नुकसान करीब 5 लाख रुपये बताया जा रहा है। घटना की सूचना वरली थाने में दी गई है और रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है, ताकि किसान को उचित मुआवजा मिल सके।

16d8407b 4e84 41ad 8dd4 11dfcabc36ee

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!