
सेंधवा, सत्याग्रह लाइव।
आज मीठी लगे है तेरी गाली रे के गीत के साथ अग्रवाल समाज महिला मंडल एवम् बहु बेटी मंडल द्वारा फाग उत्सव गोकुलधाम कालोनी में मनाया गया । इस बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम व तंबोला भी खेला गया ।
अग्रवाल समाज महिला मंडल अध्यक्ष ज्योसना अग्रवाल व रानी मंगल ने बताया की होली पर्व मस्ती आपसी मिलन व एक दूसरे को रंग लगाकर आपसी विवाद को खत्म कर मिलजुल कर रहने का संदेश देने का काम करती है । जिसके तहत महिला मंडल ने फाग उत्सव के अंतर्गत समाज की महिलाओं व बहु बेटी ने होली पर्व की आगवानी पर महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव गोकुलधाम कालोनी में मनाया गया। इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष ज्योसना अग्रवाल, रानी मंगल, उषा तायल ने सभी सदस्यों को गुलाल लगाकर सबका स्वागत किया। ज्योति शर्मा ने रंग बिरंगे फूलों के घर रँगे तितलियों के पर सुंदर।
बच्चों के सपनों के रँग से मिल जाएं जो रँग अंजुरीभर। प्रेमभाव की कुछ बूँदों से भर जाए गागर में सागर।
मेरा मन उस रंग में रंग लो जो तुमको प्रिय राधा नटवर! ऐसे रंग बरसाओ सबका सुखमय हो संसार ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। फूल, लड्डू, गुलाल के साथ रैन डांस के साथ होली फाग उत्सव मनाया। इस दौरान राधा कृष्ण की प्रस्तुति खुशी योगेश मंगल, सानिधि पापिश गर्ग ने दी ।

तंबोला खेल का भी लुप्त उठाया ।कार्यक्रम में परामर्शदाता श्रीमती किरण तायल, निर्मला मंगल, सुशीला सिवहल, संतोष चौमुवाला, मीना चौमुवाला और कार्यकारिणी सदस्य मीना गर्ग, कविता गोयल, रजनी तायल, निर्मला मित्तल, कविता तायल, मीना अनूप गर्ग, ऋतु गोयल, श्वेता मित्तल, संगीता मित्तल मीना गर्ग व प्रभारी सोनल गर्ग और श्वेता तायल व अन्य सदस्य सामिल रहे।