
ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़वानी पुलिस की प्रभावी कार्रवाई
थाना वरला पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने के कारखाने पर दबिश देकर सिकलीगर को किया गिरफ्तार।
10 फायर आर्म्स जब्त आरोपी सिकलीगर गिरफ्तार
▪आरोपी कई राज्यों में करता था हथियार सप्लाई पूर्व में भी कई बार कर चुका है अवैध हथियारों की सप्लाई
सेंधवा। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एसपी श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व व दिशा निर्देश में अवैध गतिविधियों को जड़ से ध्वस्त करने हेतु वरला पुलिस ने बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वरला पुलिस ने गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी, सेंधवा श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरी. माधवसिंह ठाकुर द्वारा थाना वरला की टीम गठित कर उमर्टी चिखली रोड आनेर नदी के पास जंगल में एक सिकलीगर खुली झोपड़ी के अंदर बैठकर अवैध हथियार बनाते पकडा है।
आरोपी ने अपना नाम संपत पिता प्यारसिंह भाटिया उम्र 27 वर्ष जाति सिकलीगर निवासी उमर्टी, थाना वरला, जिला बडवानी बताया। आरोपी को चेक करते आरोपी के दाहिने तरफ कमर में 1 देशी पिस्टल मिली और 1 देशी 12 बोर कट्टा आरोपी के सामने घटना स्थल पर एवं अवैध हथियार बनाने का सामान जैसे ग्लाइंडर, ड्रील मशीन, कानस, पेचिश, स्क्रू ड्राइवर, कच्चा लोहा आदि जब्त किया गया। बाद आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 27 साक्ष्य मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी के घर से एक कोठी से 4 नग देशी पिस्टल और 3 नग 12 बोर के कट्टे, 1 नग देशी रिवाल्वर एवं 12 बोर के 2 नग कारतूस जब्त किये गए। आरोपी के विरुध्द थाना वरला पर अपराध अप. क्र. 151/24 धारा 3, 5, 25(1)ए, 25(1) बी,25(1) सी आर्म्स एक्ट, 188 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

विशेष भूमिका-
पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी वरला निरी. माधवसिंह ठाकुर, उनि. विकास बैनल, उनि रितेश खत्री(साइबर), उनि रमेशचंद्र चौहान, कार्य सउनि राजेश नैय्यर, कार्य सउनि मनीष सोलंकी, कार्य प्र.आर. योगेश पाटिल (साइबर), आर. 191 बलीराम अछाले, आर. 631 धर्मेन्द्र वर्मा, आर. 486 मनोज बघेल, आर.633 राहुल पाटीदार, महिला आर 673 रेखा पांडे, आर चालक 655 आत्माराम निगोले की विशेष भुमिका रही।
फोटो-
1
2