बड़वानी- सेंधवा : ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के पांचवे दिन पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली
विद्यालयों, बाजारों और गांवों में पुलिस ने नुक्कड़ नाटक, रैली और शपथ कार्यक्रम से दी नशा मुक्ति की प्रेरणा

बड़वानी- सेंधवा। रमन बोरखड़े। बड़वानी जिले में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के पांचवे दिन पुलिस ने रैली, नुक्कड़ नाटक, शपथ कार्यक्रम व जनसंवाद से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नशा मुक्ति का संदेश दिया।
विद्यार्थियों ने भी अभियान में उत्साह से भाग लिया।मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देश पर बड़वानी जिले में 15 से 30 जुलाई 2025 तक नशे से दूरी है जरूरी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 19 जुलाई को पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित कीं। इसमें रैली, नुक्कड़ नाटक, शपथ कार्यक्रम और जनसंवाद प्रमुख रहे।
स्कूलों में विद्यार्थियों को शपथ और शिक्षा
ग्रामीण व शहरी विद्यालयों जैसे निमाड़ एकेडमी ग्राम खजुरी में छात्रों और शिक्षकों को नशे के दुष्परिणाम बताए गए। इसके साथ ही नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई गई। पाटी और खेतिया जैसे कस्बाई क्षेत्रों के साप्ताहिक हाट-बाजारों में नुक्कड़ नाटक कर नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान बताए गए। रैली में “नशे से दूर रहें। स्वस्थ जीवन जिएं” जैसे नारों से गूंजता माहौल बना।
वाहनों पर पोस्टर से जागरूकता
थाना टीमों ने स्कूल बस, ऑटो और सार्वजनिक वाहनों पर नशा मुक्ति के पोस्टर चिपकाए ताकि जन संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। सेंधवा में भी थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में पुलिस ने चौक चौराहों व बस स्टैण्ड पर नशे से दूरी है जरूरी के पोस्टर बस, रिक्शा में लगाए गए व लोगों को नशा न करने की समझाइश दी गई।
समाज ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प
पुलिस अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी और नागरिकों ने मिलकर श्नशा मुक्त समाजश् का संकल्प लिया। बड़ी संख्या में लोग इस अभियान में शामिल होकर समाज सुधार की दिशा में आगे आए।