मुख्य खबरे

अलीराजपुर; व्यापारी को बंधक बनाकर चोरों ने दिया 10 लाख की चोरी को अंजाम

विजय मालवी अलीराजपुर। अलीराजपुर जिले के थाना चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम बरझर में बदमाशों ने व्यापारी को बंधक बना कर लगभग 10 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया। मंगलवार रात करीब 1 बजे के लगभग बरझर मेन सड़क मार्ग पर महेन्द्र पंचाल के मकान में पिछे के दरवाजे के निचे जमीन खोद कर चोर घर में घुसे। घर में महेन्द्र पंचाल अकेले थे। चोरों ने जैसे ही तिजोरी सांग से खोली वेसे ही महेन्द्र पंचाल उठ गये, लेकिन तीन बदमाश होने के चलते महेन्द्र पंचाल को अन्दर बंधक बनाकर रखा। वहीं दो तिजोरियां उनके सामने तोड़ी और सोने चांदी के ज़ेवर रहित नगदी रूपये ले कर फरार हो गये साथ ही महेन्द्र पंचाल की लायसेंसी बारह बोर बंदुक भी बदमाश ले गये । जेसे ही पिछे के रास्ते बदमाश भागे वेसे ही महेन्द्र पंचाल आगे का दरवाजा खोलकर आवाज़ लगाई महोल्ले के लोग पहुंचते वहां तक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

d0cd342b f5d7 4b28 aa0b 97279a4722da e1729701679789

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!