मुख्य खबरे

अलीराजपुर को भारत सरकार की अटल टिंकरिंग लैब की सौगात

आलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने किया लोकार्पण

अलीराजपुर। मनीष अरोडा। समुदायिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य हेतु जिले के 12 इण्टर कालेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने की दिशा एवं शिक्षा को तकनीकी पूर्ण बनाने के लिए चन्द्रशेखर विज्ञान पार्क में अटल टिंकरिंग लैब का लोकार्पण मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा किया गया। अवनीश त्रिपाठी, भारत सरकार के वरिष्ठ नीति सलाहकार एवं यूनीसेड के चीफ मेंटर ने अटल टिकंरिंग लैब के बारे में बताया कि यह प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली के साथ-साथ दुनिया के विभिन्न देशों की सबसे सफल शिक्षा प्रणाली से प्रेरित है। जिसमें स्व-सीखने के तरीकों, व्यावहारिक ज्ञान पर ध्यान केंद्रित गया है। एटीएल इलेक्ट्रॉनिक्स, विज्ञान, रोबोटिक्स, सेंसर, 3 डी प्रिंटर और ओपन-सोर्स माइक्रो कंट्रोलर बोर्ड के लिए शैक्षिक किट और उपकरणों की उन्नत सुविधाएं प्रदान करता है। इसमें रोबोटिक्स, बायोटेक, सेंसर एडीनो एक खुला स्त्रोत (ओपन-सोर्स इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म) जॉंयस्टिक आदि से संबधित किट शामिल हैं। जिला कलेक्टर डॉ बेडेकर ने अटल टिंकरिंग लैब के बारे में बताया कि यह छात्रों के लिए वैज्ञानिक क्षमताओं की खोज और प्रयोग के लिये बहुत सहायक सिद्ध होगी। विज्ञान के क्षेत्र में बारहवी कक्षा के छात्रों को प्रदर्शन और सीखने के लिए कई प्रयोगों की संभावनाएं बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह छात्रों को उनकी वैज्ञानिक क्षमताओं की खोज और प्रयोग करने में सहायता करेगा। यह छठी से बारहवीं कक्षा के छात्रों को प्रदर्शन और सीखने के लिए कई प्रयोग और संभावनाएं प्रदान करके उनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लाएगा। यह नवीनतम रूझानों और नवाचारों के बारे में ज्ञान की उन्नति में सहायता करेगा। अरूण कुमार सिंह (अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक) ओएनजीसी लिमिटेड के सराहनीय सहयोग से अटल टिंकरिंग लैब जिला अलीराजपुर के 12 विद्यालयों में स्थापित की गयी है। इसके लिए कलेक्टर डॉ बेडेकर ने धन्यवाद प्रेषित किया।

39963bf4 8b82 4ef0 8204 f8f1c93a16b9

यह रहे मौजूद-
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग संजय परवाल, सभी ब्लॉक के अनुविभागीय अधिकारी, विद्यालय के सभी छात्र, छात्राएं एवं यूनिसेड संस्था के सहयोगी उपस्थिति रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button