
खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
दर्दनाक और हृदय विदारक बस दुर्घटना के बाद कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने सभी ट्रांसपोटर्स के साथ गत मंगलवार को देर शाम बैठक की। बैठक में बस दुर्घटना के विभिन्न कारणों को बताते हुए ट्रांसपोटर्स को सख्त हिदायतें दी गई। कलेक्टर श्री वर्मा ने ट्रांसपोटर्स से कहा कि अब सघन रूप से पुलिस, राजस्व और परिवहन विभाग कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। अनफिट और ओवरलोडिंग वाहन संचालन पाये जाने पर आम नागरिकों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने पर (गैर इरादतन हत्या) एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही बस संचालन करने वाले स्टॉप को भी प्रशिक्षित करें। स्टॉप का कोई भी व्यक्ति शराब पीकर संचालन नही करेंगे। बैठक में एसडीएम श्री ओएन सिंह, एसडीओपी श्री राकेश शुक्ला, मनोहर गवली, सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी, खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान और ट्रांसपोटर्स मौजूद रहे।
जीरो टॉलरेंस पर होगी कार्यवाही
बैठक में एसपी श्री सिंह ने कहा कि अनफिट वाहन कोई भी नही चलेंगे। साथ ही ओवर लोडिंग बंद कर दे। कार्यवाही में सिर्फ वाहन जब्त नही होंगे बल्कि एफआईआर दर्ज की जाएगी। कार्यवाही बाहर के और खरगोन से ऑपरेट होने वाली सभी बसों पर की जाएगी। अवैध और ओवरलोडिंग के खनिज परिवहन करने वाले वाहनों पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।