
सेंधवा। इंदौर संभाग क्रिकेट संगठन द्वारा खण्डवा में अंडर 18 वर्ग के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर बड़वानी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अंडर 18 वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन 10 नवंबर रविवार को बड़वानी में शासकीय कालेज मैदान पर सुबह 10.30 बजे से किया जाएगा। बडवानी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री श्याम एकडी ने बताया कि उक्त चयन में वे ही खिलाड़ी हिस्सा ले पाएंगे जिनका जन्म दिनांक 1 सितंबर 2006 के बाद का होगा। चयन के पूर्व खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया जावेगा। जिसमे खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना आवश्यक होगा। खिलाड़ियों को अपने जन्म से संबंधित डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र एवं पिछले तीन वर्ष की ओरिजनल अंक सूची एवं आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक है। बड़वानी जिले की उक्त चयनित होने वाली टीम को खण्डवा में अपना पहला मैच बुरहानपुर जिले की क्रिकेट टीम से 16 नवंबर को खेलना होगा । चयन के संबंध में जिला संगठन के मोबाईल नंबर 97550-63055 पर संपर्क कर सकते है। उक्त चयन के समय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कैलाशभाई गोईवाला, उपाध्यक्ष कालीचरन तिवारी, सत्यनारायण गुप्ता, सचिव श्याम एकडी, फिरोज शेख, चंद्रशेखर मराठे एवं आकाश भाबोर उपस्थित रहेंगे।